आम लोगों के बीच किसान विकास पत्र बचत योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को इसे फिर से लॉन्च कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना का शुभारंभ किया. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत निवेशकों का 100 महीने में जमा पैसा दोगुना हो जाएगा.
अरुण जेटली ने इस मौके पर कहा कि यह योजना निवेश करने का बेहतरीन तरीका है.
अर्थव्यवस्था के विकास के साथ बचत दर में भी बढ़ोतरी की जाएगी. मंद
अर्थव्यवस्था की वजह से इस वक्त बचत दर 30 फीसदी के आसपास है. इस योजना के जरिए निवेशक दूसरों को पैसा भी ट्रांसफर कर सकेंगे. इस योजना में लॉक इन पीरियड ढाई साल का रहेगा. यानी उससे पहले योजना से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा.
किसान विकास पत्र बचत योजना को नवंबर 2011 में बंद कर दिया गया था. लेकिन इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे आम लोगों के बीच फिर से शुरू किया है.