आम बजट के बाद से ही कांग्रेस के नेताओं का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में टैक्स लगाने के मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की कड़ी आलोचना की.
ईपीएफ में टैक्स लगाने का प्रस्ताव गलत
राहुल ने कहा कि ईपीएफ में टैक्स लगाने का प्रस्ताव सरासर गलत है. उन्होंने मोदी सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की. राहुल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलनी चाहिए. जबकि ये सरकार चोरों को राहत देने में लगी है.
ईपीएफ कर्मचारियों की सुरक्षा
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी कर्मचारी अपनी पूरी जिंदगी की कमाई का हिस्सा ईपीएफ होता है, सरकार को इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। ईपीएफ पर टैक्स लगाना गलत है.
काली कमाई वालों को ऑफर
इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार के 'फेयर एंड लवली' योजना का जिक्र किया था, जिसमें काली कमाई रखने वालों के लिए बजट में एक अलग स्कीम की बता कही गई थी.
60 फीसदी EPF की निकासी पर टैक्स
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 का बजट पेश करते हुए इस साल एक अप्रैल के बाद ईपीएफ से 60 फीसदी निकासी पर टैक्स लागू करने का प्रावधान किया था.