सोशल मीडिया पर एक कपल की लव स्टोरी चर्चा में है. उनकी स्टोरी को यूजर्स 1999 में आई आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' (Mann) से रिलेट कर रहे हैं. जिस तरह फिल्म में आमिर ने एक्सीडेंट के बाद मनीषा की देखभाल की और फिर उनसे शादी रचाई, लगभग उसी तर्ज पर प्रतीक और शताक्षी भी शादी के बंधन में बंधे. आइए जानते हैं कपल की कहानी, उन्हीं की जुबानी...
बता दें कि प्रतीक और शताक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर शताक्षी के 90 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां उन्होंने खुद को फिजियोथेरेपिस्ट बताया है. वहीं, प्रतीक ने अपने बायो में प्रोफेसर लिखा हुआ है. हाल ही में कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज की एक सीरीज शेयर कर अपनी स्टोरी बयां की.
शादी से पहले हुआ दुल्हन का एक्सीडेंट
कपल ने बताया कि शादी की तैयारियां चल रही थीं. सबकुछ ठीक था. लेकिन तभी एक हादसे ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया. दरअसल, होने वाली दुल्हन शताक्षी एक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गईं. उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके चलते शादी टल गई.
शताक्षी जब तक अस्पताल में रहीं, प्रतीक उनकी देखभाल में जुटे रहे. ब्लड डोनेट करने से लेकर अस्पताल में हर छोटी-बड़ी जरूरत लिए प्रतीक मौजूद रहते. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे प्रतीक ने अपने होने वाली पत्नी शताक्षी का भरपूर साथ दिया.
दो महीने बाद जब शताक्षी के पैर से प्लास्टर हटा तो उन्होंने सगाई की रस्म पूरी की. फिर इसके डेढ़ महीने बाद फाइनली वो शादी के बंधन में बंध गए. शादी के दौरान प्रतीक ने शताक्षी को अपनी गोद में उठाकर फेरे लिए. कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यूजर्स कपल की स्टोरी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा- दिल छू लेने वाली कहानी. दूसरे ने कहा- लड़के की तारीफ की जानी चाहिए, जिसने लड़की का साथ नहीं छोड़ा. तीसरे ने लिखा- प्यार हो तो ऐसा.
वहीं, शताक्षी के वीडियो पर प्रतीक ने कमेंट करते हुए लिखा- ब्लड की क्या बात है, मैंने आपको अपनी लाइफ ही दे दी है. मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया.