scorecardresearch
 

दूल्‍हे ने दिया दुल्‍हन को धोखा, इस देश में परिजनों ने चाकू से करवा दी शादी!

Wedding with Knife of Bride: इंडानेशिया (Indonesia) की मेलिना की शादी हिंदू धार्मिक प्रथा के अनुसार बाली में परपंरागत तरीके से चाकू से करवाई गई. इस शादी का वीडियो टिकटॉक पर वायरल है.

Advertisement
X
Ni Putu Melina की बिना दूल्‍हे के शादी चर्चा में है Photo: TikTok screengrabs
Ni Putu Melina की बिना दूल्‍हे के शादी चर्चा में है Photo: TikTok screengrabs
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडोनेशिया में हुई ये शादी, लड़के ने दिया धोखा
  • 12 जनवरी को होने वाली थी शादी
  • शादी का वीडियो टिकटॉक पर वायरल है

Marriage with Knife of Bride: शादी के अरमान सजाए दुल्‍हन के साथ उसके होने वाले दूल्‍हे ने धोखाधड़ी की. उसने चंद दिनों पहले ही शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बार परिजनों ने लड़की की शादी चाकू से करवाई. लड़की गर्भवती भी थी. ये पूरा मामला बाली का है. ये शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

Advertisement

'डेली स्‍टार' के मुताबिक, 22 साल की लड़की का नाम नि पुटु मेलिना (Ni Putu Melina) है. वह बाली (Bali) की रहने वाली हैं. उनकी शादी की तारीख परिजनों ने 12 जनवरी तय की थी, लेकिन उसके होने वाले पति ने 2 दिन पहले यानि 10 जनवरी को शादी करने से इनकार कर दिया. हैरानी की बात ये भी है कि इस लड़के ने लड़की के प्रति अपने प्‍यार का इजहार भी किया था. वहीं उसने एक अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा था, वह इसलिए उससे (लड़की) दूर भाग रहा है ताकि उसके साथ रह सके.

इसके बाद मेलिना के परिजनों ने सांकेतिक शादी करने का निर्णय लिया. उसकी शादी हिंदू धार्मिक प्रथा के अनुसार बाली में परपंरागत तरीके से चाकू से करवाई गई. इंडोनेशिया की वेबसाइट कोकोनट के मुताबिक, परिवार ये नहीं चाहता था कि जो बच्‍चा पैदा हो, उसे दुनिया नाजायज कहे. ऐसे में उन्‍होंने ये शादी करने का फैसला किया. 

Advertisement

सांकेतिक शादी हो गई है. लेकिन इसके बाद भी मेलिना के दस्‍तावेज में उनकी पहचान सिंगल मदर के तौर पर ही होगी. ऐसा जियानयार रीजेंसी जनसंख्या और नागरिक रजिस्ट्री (Gianyar Regency Population and Civil Registry) में मौजूद कानून के कारण होगा. इस शादी का वीडियो टिकटॉक(Tiktok) पर वायरल है. वहीं शादी की खूब चर्चा हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement