scorecardresearch
 

वेडिंग रिसेप्शन में नहीं आया दूल्हा, दुल्हन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

शादी की पार्टी के लिए दुल्हन सजधज कर तैयार थी. सारे मेहमान भी आ चुके थे. लेकिन ऐन वक्त पर पता चला कि उसमें दूल्हा नहीं आ सकता है. ये सुनते ही दुल्हन के होश उड़ गए और वो रोने लगी. मेहमान भी हैरान रह गए. शादी के जश्न की सारी तैयारियां बर्बाद हो गईं.

Advertisement
X
शादी वाले दिन विदेश में फंस गया दूल्हा (Credit: Hazel Taylor)
शादी वाले दिन विदेश में फंस गया दूल्हा (Credit: Hazel Taylor)

शादी सेलिब्रेट करने के लिए एक कपल ने प्रोग्राम रखा था. लेकिन वेडिंग सेलिब्रेशन समारोह में पति नहीं पहुंच सका. इसके बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

Advertisement

36 साल की हेजल टेलर वेडिंग सेलिब्रेट करने के लिए सजधज कर तैयार हुई थीं. पार्टी में मेहमान भी आ चुके थे. लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें पता चला कि इस सेलिब्रेशन में दूल्हा नहीं आ सकता है. 

दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली हेजल टेलर और 34 साल के करीम कोवैतली पूरे धूमधाम से अपनी शादी को सेलिब्रेट करने वाले थे. क्योंकि उन्होंने जॉर्जिया में जब शादी की थी, तब परिवार का कोई सदस्य या दोस्त मौजूद नहीं था. इसलिए हेजल ने ब्रिटेन में सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां कर लीं.

दूल्हे को ऐन मौके पर वीजा नहीं मिला

लेकिन ऐन मौके पर करीम को ब्रिटेन का वीजा नहीं मिला. वो जॉर्जिया में ही फंस गए. इधर सेलिब्रेशन की सारी तैयारी हो चुकी थीं. दूर-दूर से मेहमान भी आ गए थे. ऐसे में हेजल को करीम के बिना ही अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा. हेजल टेलर ने अकेले ही ड्रिंक्स ली और पार्टी के दौरान खूब रोईं.

Advertisement

द सन के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्द के चलते करीम कोवैतली को वीजा मिलने में देरी आई. उन्होंने मई में आवेदन किया था, जो अभी भी वेटिंग में है. वीजा नहीं मिलने के कारण वो अपनी शादी के जश्न में शरीक नहीं हो पाए. 

हेजल टेलर और करीम कोवैतली

हेजल ने 'केंट ऑनलाइन' को बताया- शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए मेरे पिता ऑस्ट्रेलिया से आए थे. कुछ मेहमान यूरोप से आए थे. हमने एक शानदार पार्टी ऑर्गनाइज की थी. लेकिन जश्न में करीम के ना आ पाने की वजह से पूरा मजा किरकिरा हो गया. मेरी आंखों में आंसू थे.

हेजल और करीम की मुलाकात अबू धाबी में हुई थी. उस वक्त हेजल कोरोना के चलते वहीं फंसी हुई थी. इसी दौरान उनकी नजदीकी बढ़ी. पिछले साल उन्होंने साथ छुट्टियां बिताईं और जॉर्जिया में शादी कर ली. लेकिन अब जब धूमधाम से वेडिंग सेलिब्रेशन की बारी आई तो करीम को ब्रिटेन का वीजा ही नहीं मिला. अब उनका इंतजार कुछ महीने और खिंच सकता है.

Advertisement
Advertisement