scorecardresearch
 

दूल्हे ने की घोड़ी पर बैठकर फायरिंग, सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ वीड‍ियो तो पुल‍िस तक पहुंचा मामला

शादी समारोह में घोड़े पर बैठकर दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की, साथ में दूल्हे के जीजा ने भी हर्ष फायरिंग की. इसका वीड‍ियो सामने आया तो कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ.

Advertisement
X
भिंड में इसी बारात में दूल्हे ने की थी हर्ष फायर‍िंंग.
भिंड में इसी बारात में दूल्हे ने की थी हर्ष फायर‍िंंग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमपी में घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने की हर्ष फायर‍िंग
  • जीजा ने भी की फायर‍िंग, केस दर्ज

मध्य प्रदेश के भिंड शहर में घोड़ी पर सवार एक दूल्हे ने शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं दूल्हे के जीजा ने भी साले की शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग कर दी. इसका वीडियो सामने आने के बाद सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

दरअसल, भिंड के हाउसिंग कॉलोनी में 14 नवंबर को एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. महावीर गंज निवासी चेतन जैन की शादी हाउसिंग कॉलोनी स्थित होटल लेक व्यू से हो रही थी. 

शादी की खुशी में घोड़ी पर बैठकर ही की फायर‍िंंग 

जब चेतन घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर निकल रहा था और मेहमान बैंड बाजे की धुन पर नाचने में लगे हुए थे तब होटल के दरवाजे पर ही दूल्हा चेतन के जीजा शांति किशोर ने साले की शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग कर दी. इसके अलावा घोड़ी पर सवार चेतन ने भी शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग की.

घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने की फायर‍िंंग.
घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने की फायर‍िंंग.

हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और दूल्हे के जीजा शांति किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही दूल्हे द्वारा की गई हर्ष फायरिंग पर अभी जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जिस बंदूक से फायरिंग की गई है उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement