सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी दूल्हे का डांस तो कभी दुल्हन का स्वागत वेलकम डांस इंटरनेट पर धूम मचा देता है. ऐसे न जाने कितने वीडियो हमारी नजरों से गुजरे होंगे, लेकिन हाल ही में दूल्हे की मां का एक जबरदस्त डांस वीडियो सामने आया है जिसे तेजी से देखा जा रहा है.
इस वीडियो में दूल्हे की मां 'एनिमल' मूवी के 'जमाल कुदू' डांस पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. ये क्लिप इंटरनेट यूजर्स से खूब प्यार और तारीफ बटोर रहा है.
वायरल हुआ दूल्हे की मां का धांसू डांस वीडियो!
वायरल क्लिप की शुरुआत होती है दूल्हे की मां के सजीली नीली साड़ी में 'जमाल कुदु' पर डांस करते हुए, जिसमें वो बॉबी देओल का आइकॉनिक स्टेप फॉलो करती नजर आ रही हैं. वो सिर पर व्हिस्की का ग्लास रखकर डांस करती हैं, जो सबको हैरान कर देता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह 'पुष्पा: द राइज' फिल्म के गाने 'ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा' पर जबरदस्त ठुमके लगाती हैं.
वीडियो देखें
इसके अलावा, 'ओमकारा' फिल्म के गाने 'बीड़ी' पर भी दिल खोलकर नाचती हैं. इसके बाद, कुछ और लोग भी उनके साथ डांस में शामिल हो जाते हैं. पूरा क्राउड उनकी ओर आश्चर्य से देख रहा होता है. कुछ लोग अपने फोन निकालकर इस अद्भुत पल को रिकॉर्ड कर रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @djsukhbir ने शेयर किया था. वीडियो में ओवरले टेक्स्ट लिखा था, "लेडिस एंड जेंटलमैन, ये हैं दूल्हे की मां."
अपने बेटे की शादी में मां का ये डांस तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसमें तरह तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- आंटी ने अपने बेटे की शादी में रंग जमा दिया. मेरी मां तो बस शांदी का इंतेजाम ही देखती रहीं, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आंटी की वाइब ने शादी में रौनक ला दी. वहीं एक यूजर ने कहा- दूल्हन कितनी लकी है जो उसे इतना जिंदादिल सास मिली है.