scorecardresearch
 

दुल्हन की विदाई पर छलके दूल्हे के आंसू, लोगों ने कहा- यही है सच्चा प्यार

शादी हर इंसान की जिंदगी का एक ऐसा खूबसूरत पल होता है, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाता है। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई इमोशनल वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की मस्ती और नोकझोंक दिखती है तो कुछ में विदाई के दौरान छलकते आंसू लोगों को भावुक कर देते हैं.

Advertisement
X
दूल्हन की विदाई दूल्हे के छलके आंसू (Image credit-@socialshadi0
दूल्हन की विदाई दूल्हे के छलके आंसू (Image credit-@socialshadi0

शादी हर इंसान की जिंदगी का एक ऐसा खूबसूरत पल होता है, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाता है। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई इमोशनल वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की मस्ती और नोकझोंक दिखती है तो कुछ में विदाई के दौरान छलकते आंसू लोगों को भावुक कर देते हैं.

Advertisement

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विदाई के दौरान दूल्हा अपने आंसू नहीं रोक पाता. यह खास पल कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.

वायरल वीडियो का असर
इंस्टाग्राम हैंडल 'socialshadi' पर शेयर किए गए इस वीडियो को 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. विदाई के इस खास पल में दुल्हन के आंसुओं को देखकर दूल्हा भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. पोस्ट के कैप्शन ने इस पल को बखूबी बयां किया-'जब वह आपकी विदाई पर रोता है, तो समझें कि आपने सही जीवनसाथी चुना है.'

देखें वायरल वीडियो

लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं


वीडियो पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, 'सच्चा प्यार यही होता है. इसे देखकर मेरी आंखें भी नम हो गईं.' दूसरे ने कहा, 'आप उसकी आंखों में सच्चा प्यार देख सकते हैं. यह पल अनमोल है.'

Advertisement

सच्चे प्यार की परिभाषा

दूल्हे के आंसुओं ने साबित किया कि विदाई का यह पल न केवल दुल्हन बल्कि दूल्हे के लिए भी बेहद इमोशनल होता है/ एक यूजर ने मजाक में कहा, टयह वीडियो दिखाता है कि दुल्हन की विदाई दूल्हे के लिए भी उतनी ही भावुक होती है!'इस वीडियो ने सच्चे प्यार का असली मतलब लोगों को महसूस कराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement