scorecardresearch
 

यहां लगता है मूंगफली का मेला

आमतौर पर एक क्विंटल मूंगफली की कीमत 3800 रुपये से 4200 तक होती है. लेकिन यहां पर मूंगफली काफी सस्ती मिलती है. भूनी हुई और कच्ची, दोनों प्रकार की मूंगफली लोग खरीदते हैं.

Advertisement
X
मूंगफली का मेला
मूंगफली का मेला

Advertisement

बंगलुरू के पास बसवानागुड़ी में हर साल मूंगफली का मेला लगता है. मूंगफली के मेले की परंपरा यहां कई सदी पुरानी बताई जाती है. पूरे तीन दिनों तक यहां की सड़कें बंद कर दी जाती हैं और हर तरफ मूंगफली बिछी दिखती है.

हालांकि, बाद के सालों में यहां मेले के दौरान अन्य दुकानें भी लगने लगी. इस साल नोटबंदी से इस मेले पर भी असर पड़ा है. मूंगफली के कई बिक्रेता का कहना है कि ग्राहक 2000 रुपये के नोट लेकर आते हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है.

आमतौर पर एक क्विंटल मूंगफली की कीमत 3800 रुपये से 4200 तक होती है. लेकिन यहां पर मूंगफली काफी सस्ती मिलती है. भूनी हुई और कच्ची, दोनों प्रकार की मूंगफली लोग खरीदते हैं.

इस इलाके से गुजर रहे कई लोग भी मेले को आश्चर्य से देखते हैं और फोटो क्लिक कराना नहीं भूलते हैं.

Advertisement
Advertisement