सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दया और बहादुरी का मिश्रण देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ते को बचाने के लिए कई लोग अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. कुत्ता एक जलाशय में फंस गया था. वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसमें लोगों ने जिस हिम्मत के साथ ह्यूमन चेन बनाकर एक जानवर को बचाया, उसने सबका दिल जीत लिया है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pubity नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कुत्ता नीचे फंसा होता है, तब ग्रुप का एक सदस्य उसके पास नीचे आ जाता है. जबकि अन्य लोग रेस्क्यू मिशन की योजना बनाते नजर आते हैं. इसके बाद सभी लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ते हुए ह्यूमन चेन बनाकर नीचे तक आते हैं. फिर सबसे आखिर में मौजूद शख्स कुत्ते को पकड़ता है. लोग ऊपर की तरफ जाने लगते हैं. इस तरह सभी मिलकर कुत्ते की जान बचा लेते हैं. वीडियो को अभी तक 14 मिलियन व्यूज मिले हैं. जबकि इसे 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग मानवता में मेरा विश्वास बहाल करते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जब हम खुद से बड़ी किसी चीज के लिए मिलकर काम करते हैं, तब इंसान कुछ भी कर सकता है.' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'अब हमें यही करने की जरूरत है. एक साथ काम करें, उन राजनेताओं के कारण एक-दूसरे को अलग-थलग न करें जो हमारी कम परवाह करते हैं.' चौथे यूजर का कहना है, 'देखें कि जब हम एक साथ आते हैं, तो मानवता क्या करने में सक्षम होती है.'