scorecardresearch
 

ना खाना, ना ड्रिंक... शादी में मिला सिर्फ पानी, कंजूसी देख दूल्‍हा-दुल्‍हन पर भड़के मेहमान!

शादी में दूल्‍हा और दुल्‍हन ने मेहमानों के साथ जो हरकत की, उस पर लोग नाराज हो गए. दरअसल, इस कपल ने शादी में पहुंचे मेहमानों को केवल पानी देने का निर्णय किया. लोगों ने दूल्‍हा और दुल्‍हन की इस हरकत को बेहद खराब करार दिया. इस बारे में दुल्‍हन ने ही रेडिट पर पोस्‍ट शेयर किया है.

Advertisement
X
दूल्‍हा और दुल्‍हन की कंजूसी देख मेहमान हुए नाराज (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी )
दूल्‍हा और दुल्‍हन की कंजूसी देख मेहमान हुए नाराज (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी )

एक शादी में पहुंचे मेहमान अपनी आवभगत देखकर बुरी तरह भड़क उठे. दरअसल, मेहमानों को उम्‍मीद थी कि उनका शादी में खूब आदर-सत्‍कार होगा, खाने-पीने के लिए लजीज व्‍यंजन परोसे जाएंगे. पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मेहमानों को शादी में पहुंचने पर केवल पानी दिया गया. शादी में ऐसी कंजूसी देख मेहमान आग बबूला हो गए. 

Advertisement

शादी में किए गए इस तरह के व्‍यवहार पर एक पोस्‍ट रेडिट (Reddit) पर वायरल हो रहा है. मेहमान शादी में हुई इस बेरुखी पर खासा नाराज नजर आए. इस पोस्‍ट में दुल्‍हन के हवाले से कहा गया है कि वह केवल पानी पीती है. कभी-कभार वह जूस और दूध पी लेती है. दुल्‍हन ने यह भी दावा किया कि वह तो कॉफी भी नहीं पीती है. 

जब दुल्‍हन ने शादी में केवल पानी देने के बारे में मेहमानों को सूचित किया तो कई लोग खुश नहीं दिखे. दुल्‍हन ने पोस्‍ट में लिखा- कुछ लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ा, लेकिन कई लोग इससे वाकई नाराज थे.  

कुछ मेहमानों ने कपल को इस बात का सुझाव दिया कि उन्‍हें 'ओपन बार' की सुविधा रखनी चाहिए थी,  ताकि वहां मेहमान आसानी से ड्रिंक ले सकें. पर दुल्‍हन ने इस आइडिया का विरोध किया. 

Advertisement

दुल्‍हन ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा- हम चाहते तो ऐसा कर सकते थे, लेकिन इसके लिए भी हमें बारटेंडर को पैसे देने पड़ते. 

'ये तो तुच्‍छ हरकत है...'

रेडिट पर शेयर होने के तुरंत बाद ही यह पोस्‍ट वायरल हो गया. इस पर कई लोगों के रिएक्‍शन आए. कुछ यूजर्स ने दूल्‍हा-दुल्‍हन की हरकत को तुच्‍छ करार दिया. वहीं, अन्‍य लोगों ने लिखा कि गेस्ट तो गिफ्ट लेकर पहुंचे होंगे, लेकिन उन्‍हें केवल पानी मिला. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे, जो कपल के इस तरीके पर सहमत नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement