scorecardresearch
 

'बच्चे घर में दे सकते हैं गाली, लेकिन चुकाना होगा रेंट', मां पर भड़के लोग

एक मां ने अपने बच्चों के लिए रूल बुक जारी किया. इसमें बच्चों को गाली देने की छूट होगी लेकिन उनसे किराया वसूला जाएगा. अब महिला की रूल बुक पर बहस छिड़ गई है.

Advertisement
X
फवाना के वीडियो का स्क्रीनशॉट
फवाना के वीडियो का स्क्रीनशॉट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों के लिए जारी की गाइडलाइन
  • गाली देने से लेकर रेंट देने तक का प्रावधान

एक मां ने अपने बच्चों के लिए एक ऐसी गाइडलाइंस तैयार कीं जिसे लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. गाइडलाइंस में घर में गाली देने से लेकर रेंट देने तक का प्रावधान है.

Advertisement

फवाना (@tru_n8v) नाम की एक यूजर ने टिकटॉक पर वीडियो अपलोड किया. जिसमें वो अपने बच्चों के लिए बनाए गए रूल के बारे में बताती हैं. फवाना का ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो पर कुछ ही घंटे में 666,000 से ज्यादा व्यूज मिल गए.

फवाना अपनी लिस्ट की शर्त बताते हुए कहती है- मेरे घर में 13 साल के बाद गाली देने की छूट है. लेकिन वो एक प्रॉपर कॉन्टेक्स्ट में होना चाहिए. आप बड़ों का अपमान नहीं कर सकते हैं. आपको अपने से बड़ों को मैम और सर कह कर संबोधित करना होगा.

महिला की अगली शर्त ये है कि जब तक वो दिन की पहली काफी नहीं पी लेती तब तक उसके बच्चों को उसे छूने, बात करने या किसी भी तरह से उसे तंग करने की इजाजत नहीं होगी. फवाना ने दावा किया कि उसके बच्चे इन सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. और ये बढ़ियां है.

Advertisement

16 साल की उम्र के बाद फॉलो करने होंगे ये नियम
फवाना ने आगे कहा कि बच्चे जब 16 साल के हो जाएंगे तो उन्हें नौकरी करनी होगी, ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा और घर में रहने का किराया देना होगा. यह रेंट उनकी मां के पास जमा होता रहेगा.

फवाना ने कहा- मैं उनके दिए रेंट को वापिस कर दूंगी. उनके पैसे महीने दर महीने, साल-दर-साल मेरे पास जमा होते रहेंगे. और जब वो दूसरा घर लेना चाहेंगे तो मैं पैसे लौटा दूंगी.

फवाना की लिस्ट पर टिकटॉक यूजर्स बंटे दिखे. कुछ लोग फवाना के सपोर्ट में दिखें वहीं कुछ उसके खिलाफ.

एक यूजर ने लिखा- मुझे पर्सनली रेंट वाला ऑप्शन अच्छा नहीं लगा. पैरेंट के तौर पर ये हमारा काम है कि हम उन्हें घर दें और उनके भविष्य के लिए पैसे जमा रखें.

दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे बच्चों से रेंट लेने का आईडिया अच्छा नहीं लगा लेकिन उसे वापिस देने का तरीका अच्छा है.

वहीं एक यूजर ने फवाना के सपोर्ट में लिखा- मेरी बेटी 14 साल की है. हमलोगों ने उसे गाली देने की छूट दे रखी है. जब तक कि वो हमारा अपमान नहीं करती है.

 

Advertisement
Advertisement