scorecardresearch
 

बिल्डिंग गिरने का लाइव Video सोशल मीडिया पर वायरल, चंद सेकंड में बना मलबे का ढेर

इस क्षेत्र में कई मकान जर्जर हालत में हैं, नगर निगम के नोटिस जारी करने के बावजूद किसी ने भी जर्जर मकान नहीं हटाए हैं. कुछ समय पहले भी इसी इलाके में एक इमारत ढह गई थी.

Advertisement
X
चंद सेकंड में ढह गई इमारत (तस्वीर- आजतक)
चंद सेकंड में ढह गई इमारत (तस्वीर- आजतक)

गुजरात के आणंद जिले में एक मकान के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना जिले के पेटालाद इलाके की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मकान अचानक से ढह जाता है और आसपास खड़े लोग बस उसे देखते रह जाते हैं. जानकारी के मुताबिक ये पुरानी इमारत पेटालाद के चौकसी बाजार में स्थित थी. 

Advertisement

इस घर में एक परिवार रहता था. साथ ही नीचे दुकानें भी थीं. इमारत का एक हिस्सा गिरने पर घर में रहने वाले सभी लोग समय रहते घर से बाहर निकल गए और कोई हताहत नहीं हुआ. इस क्षेत्र में कई मकान जर्जर हालत में हैं, नगर निगम के नोटिस जारी करने के बावजूद किसी ने भी जर्जर मकान नहीं हटाए हैं. कुछ समय पहले भी इसी इलाके में एक इमारत ढह गई थी. 

यह भी पढ़ें- हवा में उड़ते शहद और ब्रेड... एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से शेयर किया VIDEO, दिखाया कैसे खाते हैं खाना

4 घंटे तक बाधित हुई बिजली

इमारत चालू बिजली लाइन पर गिर गई थी, जिसके कारण वहां करीब 4 घंटे तक बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही. एमजीवीसीएल (मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिजली लाइन की मरम्मत कर बिजली को बहाल किया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर कुछ जानवर खड़े हैं.

Advertisement

आसपास कुछ लोग खड़े हुए हैं. तभी इमारत अचानक से गिर जाती है. चारों तरफ धूल छा जाती है. और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. 

जब धूल धीरे धीरे हटने लगती है, तब यहां लोग आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान के मलबे से सड़क भर जाती है. फिर कुछ लोग आते हैं और वीडियो बनाते हैं. ये ऐसा पहला मामला नहीं है, इसी तरह के मामले अतीत में भी सामने आ चुके हैं.

तेज बारिश का कहर, जमींदोज हुई कॉलेज की इमारत

Advertisement
Advertisement