गुजरात के एक पानी पूरी विक्रेता ने 100 रुपये में अनलिमिटेड गोलगप्पा बेचने का फैसला किया है. जियो के ऑफर की तर्ज पर ही पोरबंदर के रवि जगदंबा ने गोलगप्पे के लिए दो 'स्कीम' लॉन्च की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रवि के गोलगप्पे के पहले स्कीम में ग्राहक 100 रुपए में डेली, जबकि एक हजार रुपए में मंथली गोलगप्पे भी खा सकते हैं. उन्होंने अपने स्टॉल का नाम भी जियो रखा है.
सड़क के किनारे गोलगप्पे बेचने वाले रवि ने कहा कि उसके इस ऑफर से काफी ग्राहक बढ़े हैं. आपको बता दें कि रियालंस इंडस्ट्रीज की ओर से लॉन्च किए गए जियो ने अपने शुरुआती ऑफर से टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. कुछ वक्त में जियो ने लाखों ग्राहक भी अपने पास जोड़ लिए.