scorecardresearch
 

मगरमच्छ को गोद में लेकर स्कूटर पर बैठा युवक, वीडियो देख लोग बोले- डर के आगे जीत है

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं. वडोदरा में इन दिनों लगातार होती बाढ़ के पानी ही नहीं मुसीबत बना है बल्कि उनके घरों के आसपास आए मगरमच्छ भी दहशत फैला रहे हैं.

Advertisement
X
स्कूटर से वन विभाग के दफ्तर में पहुंचाया मगरमच्छ
स्कूटर से वन विभाग के दफ्तर में पहुंचाया मगरमच्छ

गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं. वडोदरा में इन दिनों लगातार होती बाढ़ के पानी ही नहीं मुसीबत बना है बल्कि उनके घरों के आसपास आए मगरमच्छ भी दहशत फैला रहे हैं.

Advertisement

ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां देखा जा सकता है जलभराव के बाद रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों का आतंक देखा जा रहा है. बारिश के मौसम में मगरमच्छों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे लोग दहशत में हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे हैं.

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक मगरमच्छ को स्कूटर से वन विभाग के दफ्तर ले जा रहे हैं. यह मगरमच्छ विश्वामित्र नदी से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया था, जिसे रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी इन दो युवकों ने ली. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक स्कूटर चला रहा है, जबकि पीछे बैठा युवक मगरमच्छ को गोद में पकड़े हुए है.

'डर के आगे जीत है'

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोग इन युवाओं के बेखौफ अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. किसी का कहना है कि इस आपाधापी में भी युवक ने एक नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा है. वहीं कोई कह रहा है-डर के आगे जीत है. मगरमच्छ का इतना आतंक मचाया की लोगों का खौफ ही खत्म हो गया.

देखें वीडियो

रिहाइशी इलाके में कैसे घुसा मगरमच्छ

दरअसल, वडोदरा की विश्वामित्र नदी में बाढ़ आई हुई है, जिसकी वजह से मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं. घर के अंदर मगरमच्छ घुसने से लोगों के बीच डर का माहौल है. वन विभाग की टीम ने बहुत से लोगों मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली.

ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी, जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ दिखा. बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा और वन विभाग की टीम को सौंपा गया. 

कैसे हैं गुजरात के हालात
गुजरात में तूफान 'असना' तो गुजर गया, लेकिन तबाही अभी बाकी है. कच्छ और सौराष्ट्र के कई इलाकों में अब भी पानी भरा है. रेस्क्यू का काम जारी है और 3 हजार से ज्यादा लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement