scorecardresearch
 

Gulab Jamun Video: इस गुलाब जामुन खाते ही चढ़ जाएगा 'नशा', Old Monk के साथ अनोखा एक्सपेरिमेंट!

वीडियो में गुलाब जामुन (Gulab Jamun Video) के साथ जिस तरह का एक्सपेरिमेंट किया गया, वो अब वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Advertisement
X
फ़ोटो- स्क्रीन ग्रैब
फ़ोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने बनाया गुलाब जामुन का वीडियो
  • वीडियो को 15 लाख से अधिक बार देखा गया

गुलाब जामुन (Gulab Jamun) स्वादिष्ट मिठाइयों में से एक है. इसका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन एक वीडियो में गुलाब जामुन (Gulab Jamun Video) के साथ जिस तरह का एक्सपेरिमेंट किया गया, वो अब वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, कुछ लोग गुलाब जामुन के साथ आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग रबड़ी के साथ गरम गुलाब जामुन खाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो इन सबसे हटके है. क्योंकि इस वीडियो में गुलाब जामुन में ओल्ड मोंक (Old Monk) को मिलाया जा रहा है.

फेसबुक वीडियो में (Gulab Jamun Viral Video) गुलाब जामुन में ओल्ड मोंक (Old Monk) मिलाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक शख्स ओल्ड मोंक को गुलाब जामुन में इंजेक्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो को फ़ेसबुक (Facebook Video) पर @KirikAdda नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक शख्स ट्रे में रखे गुलाब जामुन में ओल्ड मोंक को इंजेक्ट करते हुए देखा जा सकता है. अगस्त में शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

वहीं फ़ेसबुक यूजर्स (Facebook Users) इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे 'ओल्ड गुलाब जामुन' कह रहा है तो किसी ने लिखा- तो ऐसे खाएं जाते हैं गुलाबजामुन? एक यूजर ने पूछा आखिर ये कौन सा तरीका गुलाब जामुन खाने का? तो एक ने - लिखा कि स्वाद कैसा रहा? 

Advertisement
Advertisement