scorecardresearch
 

पिस्तौल के साथ ले रहा था सेल्फी, गोली चली और....

आजकल सेल्फी लेने का चलन है. ज्यादातर लोग इन सेल्फी का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रोफाइल डिस्प्‍ले के तौर पर करते हैं. अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है.

Advertisement
X
हादसे में मारा गया ऑस्कर ओटेरो एग्युलर
हादसे में मारा गया ऑस्कर ओटेरो एग्युलर

आजकल सेल्फी लेने का चलन है. ज्यादातर लोग इन सेल्फी का इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रोफाइल डिस्प्‍ले के तौर पर करते हैं. अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है.

Advertisement

मैक्सिको के एक वेटनरी डॉक्टर के लिए गन के साथ सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, 21 वर्षीय ऑस्कर ओटेरो एग्युलर को अपने फेसबुक पेज पर अलग-अलग किस्म की फोटो शेयर करने का शौक था. चाहे वह तेज कार के साथ खड़ा हो, या फिर किसी महंगी मोटरसाइकल के साथ. एग्युलर हर फोटो को फेसबुक पर शेयर करता. खूबसूरत लड़कियों को गले लगाने की तस्वीर हो या फिर किसी म्यूजिक बैंड के साथ फोटो, वह अपनी जिंदगी के हर अहम लम्हों को अपने दोस्तों के साथ साझा करता.

यही आदत एक दिन उसके लिए जानलेवा साबित हुई. एग्युलर को गोलियों से भरे पिस्तौल के साथ सेल्फी लेने का शौक चढ़ा. उसने अपने जान-पहचान के एक शख्स की पिस्तौल मांगी, उसे हवा में लहराते हुए फोटो लेने लगा. वो एक स्टाइलिश प्रोफाइल फोटो लेना चाहता था. लेकिन इसी दौरान एक हादसा हो गया. पिस्तौल गोलियां से भरी थी और वह गलती से चल गई. इस हादसे में एग्युलर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

एग्युलर के पड़ोसी मेनफ्रेडो पेज ने बताया, 'मैंने गोली चलने की आवाज सुनी. फिर किसी के चीखने की आवाज आई. मुझे एहसास हो गया कि शायद किसी को गोली लगी है. मैंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस वहां पहुंची तो एग्युलर जिंदा था.'

हालांकि, अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस दुर्घटना के वक्त एग्युलर के अपार्टमेंट में मौजूद लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि एग्युलर गोलियों से भरी पिस्तौल से साथ बेपरवाह खेल रहा था और अचानक गोली चल गई.

Advertisement
Advertisement