scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड है क्या, Facebook पर जोड़ो मुझे... महिला के ऊपर बंदूक तान बोला बदमाश!

बंदूक की नोक पर एक बदमाश ने पहले तो महिला से पैसे लूट लिए. फिर जाते-जाते फेसबुक पर जुड़ने की डिमांड भी कर गया. इतना ही नहीं जब तक महिला ने उसे फेसबुक पर ऐड नहीं कर लिया वो बंदूक लिए उसके दरवाजे पर ही खड़ा रहा.

Advertisement
X
महिला ने सुनाई आपबीती (फोटो- Amber Beraun)
महिला ने सुनाई आपबीती (फोटो- Amber Beraun)

आपने लूट की बहुत सारी घटनाएं सुनी होंगी लेकिन ये घटना आपको हैरान कर देगी. इसे जानने के बाद खुद पुलिस भी सोच में पड़ गई. दरअसल, बंदूक की नोक पर एक बदमाश ने पहले तो महिला से पैसे लूट लिए. फिर जाते-जाते फेसबुक पर जुड़ने की डिमांड भी कर गया. इतना ही नहीं जब तक महिला ने उसे फेसबुक पर ऐड नहीं कर लिया वो बंदूक लिए उसके दरवाजे पर ही खड़ा रहा. मामला अमेरिका के इंडियानापोलिस का है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट ने WRTV टीवी के हवाले से बताया कि एम्बर बेरौन नाम की महिला ऑफिस से आने के बाद अपने घर के अंदर जा रही थी. तभी पीछे से आए एक बदमाश ने उस पर बंदूक तान दी. वो भी घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन एम्बर के पर्स से 100 डॉलर (करीब 8 हजार रुपये) छीनने के बाद वहीं रुक गया. 

एम्बर को लगा वो अब चला जाएगा मगर उसने अजीब सी डिमांड कर दी. बदमाश ने एम्बर से कहा- क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? अगर नहीं है तुम मुझे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजो. ये सुनकर एम्बर ने डर के मारे उसे फेसबुक पर ऐड कर लिया. जिसके बाद बदमाश वहां से चला गया, जिसकी पहचान डेमियन बॉयस के रूप में हुई है. 

पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट (सांकेतिक फोटो- गेटी)

सोशल मीडिया पर जुड़ने के बाद डेमियन ने एम्बर को पहला मैसेज भेजा- शांत रहना, मैंने तुम्हें तुम्हारे पैसे लौटा दूंगा. तुम बहुत सुंदर हो. इस घटना के बाद एम्बर बेहद डर गईं. उनकी शिकायत पर अब लूट के आरोपी डेमियन बॉयस को इंडियानापोलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डेमियन पर पहले से लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

एम्बर ने स्थानीय न्यूज आउटलेट WRTV को बताया- मैंने सोचा कि अगर मैंने उसे फेसबुक पर जोड़ लिया, तो वह चला जाएगा और उसने ऐसा ही किया. फेसबुक पर डेमियन का मैसेज मिलने के बाद मजबूरी और डर में एम्बर ने रिप्लाई किया- मैं तुम पर विश्वास करती हूं. तुम अच्छे आदमी हो, यकीन है कि पैसे लौटा दोगे. 

 

Future Transportation: ये तकनीक है शहरी ट्रांसपोर्टेशन का फ्यूचर

Advertisement
Advertisement