बंदूकधारियों ने बगदाद के एक आवासीय परिसर की दो इमारतों में घुस कर 29 महिलाओं सहित कम से कम 33 लोगों को मार डाला.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारी पूर्वी बगदाद के पड़ोस में स्थित जयौनाह की इमारतों में घुसने से पहले कार में आते देखे गए थे. उन्होंने कहा कि कल कम से कम 18 लोग जख्मी हुए थे.
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी और अस्पताल के अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.
इतने लोगों को मार डालने का मकसद फौरन साफ नहीं हो पाया.