scorecardresearch
 

घट रहा है हरियाणा का भूजल स्तर, विशेषज्ञ-नहीं हुए सतर्क तो बूंद-बूंद के लिए तरसेंगे लोग

विशेषज्ञों का कहना है कि भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए गंभीरता से प्रयास करना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में गुरुग्राम समेत हरियाणा के कुछ बड़े जिलों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है

Advertisement
X
1
1
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दशक में लगभग दोगुना भूजल का स्तर घटा-विशेषज्ञ
  • हर घर में रेन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था से बचेगा पानी

हरियाणा में भूजल स्तर लगातार घटता जा रहा है. पिछले एक दशक में लगभग दोगुना भूजल का स्तर घटा है. घट रहे भूजल स्तर को देखते हुए नीति आयोग ने भी 2020 में मेट्रोपॉलिटन सिटी (जिसमें दिल्ली एनसीआर भी शुमार है) में जीरो ग्राउंड वॉटर होने का अनुमान लगाया था. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जलस्तर की बढ़ोतरी के प्रयास नहीं किए तो आने वाले दिनों लोगों खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Advertisement

 विशेषज्ञों का कहना है कि भूजल स्तर के मामले में दिल्ली-एनसीआर सहित गुरुग्राम रेड जोन में शुमार है. जिसे देखते हुए यहां जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है. दरअसल, साल 1980 में जहां गुरुग्राम की आबादी 1 लाख के आसपास थी तो वहीं अब यह 26 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुकी है. बढ़ती आबादी, शहरीकरण और औद्योगीकरण के बीच यहां पर भूमिगत जलस्तर तेजी से प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से तेजी से भूजल स्तर घटता जा रहा है. इसका खामियाजा आने वाले कुछ सालों में लोगों को भुगतना पड़ सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं विशेषज्ञों की मानें तो इसमें सुधार के लिए सामूहिक प्रयास का होना जरूरी है. घट रहे भूजल स्तर को लेकर आजतक ने हरियाणा की इरीगेशन डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डॉक्टर शिव सिंह रावत से खास बातचीत की. हरियाणा के कैनाल और क्रॉप्स को लेकर शिव सिंह रावत ने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की हुई है. डॉक्टर शिव सिंह रावत बीते कई सालों से हरियाणा में घटते जल स्तर पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

शिव सिंह रावत ने बताया कि गुरुग्राम ही नहीं पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए भूमिगत जल में गिरावट चिंता का विषय है. भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए गंभीरता से प्रयास करना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में गुरुग्राम समेत हरियाणा के कुछ बड़े जिलों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

इस बार गुरुग्राम वासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी पड़ सकती है. जहां एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है तो दूसरी और पानी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. गुरुग्राम जल संकट का बड़ा केंद्र है. जहां भूमिगत जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है. इसे बढ़ाने के लिए बस औपचारिकता ही नहीं ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हरियाणा इरिगेशन डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डॉ शिव सिंह रावत की मानें तो बारिश के बूंद-बूंद पानी को बचाने के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि मानसून आने वाला है. बारिश का हज़ारों लीटर पानी को इस्तेमाल करके भू जल को रिचार्ज कर सकते हैं और अरबों लीटर पानी को बचा सकते हैं जो हर साल बर्बाद हो जाता है. वहीं, दूसरी ओर शहरीकरण के नाम पर वन क्षेत्रों को खत्म नहीं किया जाए. प्रकृति नालों को फिर से स्थापित करना होगा.

Advertisement

डॉक्टर शिव सिंह रावत के मुताबिक, 2009 में जहां गुरुग्राम का जलस्तर 25.74 मीटर था तो वहीं 2018 में यह 36.4 मीटर हो गया है. बीते 10 सालों से 11 मीटर के दर ये जलस्तर घटा है. यानी हर साल 1.1 मीटर (यानी 3.5 फीट) जल स्तर घटता जा रहा है. ऐसे में अब सरकार प्रशासन और आमजन को अपनी विशेष भूमिका निभानी होगी क्योंकि जल है तो कल है.

Advertisement
Advertisement