scorecardresearch
 

मॉडल के Facebook पेज से शेयर हुए अश्लील वीडियो, लाखों फैन्स रह गए हैरान!

मॉडल का फेसबुक पेज हैक कर उससे पोर्न स्‍टोरीज शेयर की गईं. इस घटना के बाद मॉडल डर गई हैं . मॉडल ने कहा कि इस घटना का असर उनके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी पड़ा है. मॉडल ने इस बारे में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा से भी संपर्क किया है. मॉडल के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
X
अपोलोनिया लेवलिन का फेसबुक पेज हुआ हैक (Credit: Instagram)
अपोलोनिया लेवलिन का फेसबुक पेज हुआ हैक (Credit: Instagram)

जानी-मानी मॉडल के फेसबुक पेज को हैक करके हैकर्स ने पोर्न कन्‍टेंट शेयर कर दिया. अचानक अश्लील वीडियो देखकर, उनके लाखों फैन्स हैरान रह गए. घटना के बाद मॉडल ने कहा कि वह बेहद शर्मिंदा महसूस कर रही है. मॉडल का कहना है कि उसे डर है इस घटना से उसके करियर पर असर पड़ेगा. इस मामले में मॉडल ने फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta से भी संपर्क किया है.

Advertisement

मॉडल और पेज 3 गर्ल अपोलोनिया लेवलिन (Apollonia Llewellyn) 'बार्बी' के तौर पर जानी जाती हैं. 23 साल की अपोलोनिया ब्रिटेन के यॉर्कशायर की रहने वाली हैं. उनके फेसबुक पेज पर 54 लाख फॉलोअर्स हैं. इस बिजनेस पेज से ही हैकर्स ने पोर्न कंटेंट शेयर की. इसके बाद अपोलोनिया इस पेज को यूज नहीं कर पा रही हैं.

उन्‍होंने कहा कि इस पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उन्‍होंने सालों तक मेहनत की थी, फेसबुक पेज को मेंटेन रखना ही उनका फुलटाइम जॉब था. वह अब हर हाल में अपना फेसबुक पेज वापस चाहती हैं.

अपोलोनिया ने कहा कि जो कुछ उनके साथ हुआ है उससे उनकी छवि को नुकसान हुआ है. अब उन्‍हें फेसबुक पेज बनाने के लिए 'जीरो' से मेहनत करनी होगी.

23 वर्षीय मॉडल ने कहा- ऐसा लग रहा है कि मेरी जॉब चली गई है. इस घटना से मेंटल हेल्‍थ पर भी असर पड़ा है. मैंने इस साल 13 देशों में यात्रा की ताकि अपने फैन्‍स के लिए बेहतरीन कन्‍टेंट ला सकूं. पर हैकर्स ने पोर्न कन्‍टेंट फैन्‍स के साथ शेयर कर दिया. फैन्‍स तो यही सोच रहे होंगे कि यह सब मैंने किया है.

Advertisement

अपोलोनिया लेवलिन ने कहा कि 14 दिसंबर को यह घटना हुई, इसके बाद से वह ठीक से सो भी नहीं पाई हैं. ऐसा लग रहा है कि फेसबुक के बाद अब वह मेरे इंस्‍टाग्राम अकाउंट को टार्गेट करेंगे. मैं इस कोशिश में लगी हूं कि फेसबुक अकाउंट को ठीक कर लिया जाए, लेकिन यह उतना आसान नहीं होगा.

अपोलोनिया के इंस्टाग्राम पर भी 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं टिकटॉक पर उनके वीडियो को 66 लाख से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है.  

अपोलोनिया लेवलिन ने कहा कि हैकर्स उनके फेसबुक अकाउंट से पोर्न स्‍टोरी शेयर कर रहे थे. उनके फेसबुक पेज के हैक होने के बारे में सबसे पहले उनके परिचित ने जानकारी दी थी. 'डेलीस्‍टार' ने फेसबुक से इस मामले में संपर्क किया, इसके बाद पता चला कि इस मामले की जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement