scorecardresearch
 

यहां सस्ते में उगाए जा रहे गंजे लोगों के सिर पर बाल, उमड़ी भीड़!

हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रहा है. अलग-अलग जगहों पर हेयर ट्रांसप्लांट कराने की कीमत हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक में हो सकती है.

Advertisement
X
हेयर ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जा रहे लोग (फोटो/TikTok)
हेयर ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जा रहे लोग (फोटो/TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाल झड़ने पर हेयर ट्रांसप्लांट कराने का चलन
  • तुर्की बन रहा है हब

बालों का झड़ना अब आम बात हो चली है. ऐसे में हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रो कर रही है. अलग-अलग जगहों पर हेयर ट्रांसप्लांट कराने के रेट तय हैं. इसकी कीमत हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक में हो सकती है. हालांकि, जब बात अफोर्डेबल प्राइस और बेस्ट वर्क की हो, तो इसके लिए तुर्की बेस्ट प्लेस साबित हो रहा है. कम से कम हालिया आंकड़े तो यही गवाही दे रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से हेयर ट्रांसप्लांट कराने के इच्छुक लोग तुर्की का रुख करते हुए नजर आए हैं. यहां विदेशों से आने वालों लोगों की संख्या भी अच्छी-खासी है. इसके पीछे का मुख्य कारण सस्ता और बेस्ट हेयर ट्रांसप्लांट प्रोसेस बताया जा रहा है.

Cosmedica Clinic के अनुसार, तुर्की में एक प्रतिष्ठित क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में आमतौर पर औसतन डेढ़ लाख रुपये से साढ़े 6 लाख रुपये का खर्च आता है. हालांकि, ये कीमत कई और कारकों पर भी निर्भर करती है. जैसे कि कितने Grafts की जरूरत है, किन तकनीकों और तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, सर्जन और उनकी टीम कितनी अनुभवी हैं. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि यूके समेत अधिकांश पश्चिमी यूरोपीय देशों में हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत आमतौर पर तुर्की के रेट से काफी ज्यादा से शुरू होती है. इसीलिए तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रिय हुआ है.  

Advertisement

तुर्की में इस्तांबुल हेयर ट्रांसप्लांट के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यहां हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक और सर्जन काफी हैं, जो कई वर्षों के अनुभव के साथ अच्छी तरह से प्रशिक्षित भी हैं. यहां FUE (फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन) हेयर ट्रांसप्लांट के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया है. 

इतना ही नहीं विदेश से तुर्की में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आने वालों को बढ़िया पैकेज भी ऑफर किया जाता है. जिसमें एयरपोर्ट से रिसीव करना, लग्जरी होटल में ठहराना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें तुर्की के एयरपोर्ट में हेयर ट्रांसप्लांट कराने आए लोगों की भारी भीड़ देखी गई.  

Advertisement
Advertisement