जब लोग अपने हाथों में कानून ले लें और पुलिस भी नियमों को तार तार कर दे, तो देश का तो कबाड़ा होना ही है. उसका जीता जागता उदाहरण इस वक्त हैती में देखने को मिल रहा है. इस कैरेबियाई देश में 13 लोगों को पीट पीटकर जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इनमें देखा जा सकता है कि गैंग के करीब 13 संदिग्ध अपराधियों को जमीन पर लिटाकर पहले पीटा गया. फिर इनके ऊपर टायर रखे गए और आग लगा दी गई. जब आग की लपटें ऊपर तक उठ रही थीं, तब ये तड़प तड़प कर मर रहे थे. आसपास लोगों का हुजूम रहा, जो खुशी और गुस्से से इस घटना को जायज ठहराने में लगा हुआ था.
पेट्रोल में डूबे टायर जलाए गए
घटना देश की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में सोमवार को हुई. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि संदिग्धों को पहले पीटा गया. फिर पेट्रोल में डूबे टायर उनपर फेंके गए और फिर आग लगा दी गई. पुलिस ने कहा कि उसने घटना से ठीक पहले संदिग्ध बदमाशों से हथियार छीन लिए थे. पुलिस ने ये नहीं बताया कि कैसे ये संदिग्ध लोगों के हत्थे चढ़े.
Port-au-Prince #Haiti today police and the population killed and burned Bodies of 14 gang members armed with rifles and handguns pic.twitter.com/urh2bIvEnZ
— Edson Samson (@Mr_Edson_Samson) April 24, 2023
हैती में 21 जुलाई, 2021 से कानून की धज्जियां उड़ी हुई हैं. तब यहां राष्ट्रपति जोवेनिल मोइसी की हत्या कर दी गई थी. उनकी शार्प शूटरों ने घर में घुसकर हत्या की. मोइसी को गोलियों से भूना गया. उनकी पत्नी को भी गोली लगी थी. संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना के बाद कहा कि हैती में सुरक्षा स्थिति इतने निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो किसी युद्धग्रस्त देश में होती है.
पुलिस के साथ कर रहे हिंसक झड़प
इस देश में सशस्त्र गैंग्स जमीन पर ज्यादा से ज्यादा नियंत्रित स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं. ये विरोधी गैंग से खूनी जंग लड़ रही हैं. इनकी पुलिस से भी झड़प हो रही हैं. देश में हिंसा अब एक आम बात हो गई है. जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हो रही है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 14 से 19 अप्रैल के बीच ही गैंग हिंसा के चलते करीब 70 लोगों की मौत हो गई. इनमें 18 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
#BREAKING #HAITI
— LoveWorld (@LoveWorld_Peopl) April 25, 2023
🔴 HAITI :#VIDEO CROWDS GATHERED ON THE STREETS OF CAPITAL CITY PORT-AU-PRINCE WHERE SEVERAL BODIES ARE BEING SET ON FIRE & BURNED!
Security & humanitarian crisis in Haiti's capital Port-au-Prince!
-United Nations#BreakingNews #PortAuPrince #HaitiCrisis #UN pic.twitter.com/kXquNSLn7I
स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है. लोगों की खाने के सामान और अन्य सुविधाओं तक पहुंच मुश्किल हो गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हैती के लोगों को दशकों के सबसे बड़े मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. यहां मानवीय इमरजेंसी आ गई है. मोइसी के निधन के बाद से इस देश की कमान प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के हाथों में है. वो इन गैंग्स पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं. इन गैंग्स का करीब 60 फीसदी राजधानी पर नियंत्रण है.