scorecardresearch
 

'नरक में जलोगे', शादी के अधिकार के लिए लड़ रहे सौतेले भाई बहन, दो बच्चों के हैं पैरेंट्स

ये कपल रिश्ते में सौतेले भाई बहन हैं. लेकिन पहली बार मिलने के बाद ही एक दूसरे दो दिल के बैठे. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. इनके 5 और 3 साल के दो बच्चे भी हैं.

Advertisement
X
शादी के अधिकार के लिए लड़ रहे सौतेले भाई बहन (तस्वीर- ट्विटर)
शादी के अधिकार के लिए लड़ रहे सौतेले भाई बहन (तस्वीर- ट्विटर)

एक लड़की और उसका सौतेला भाई एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं, लेकिन शादी करने के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. एना पारा और उनके सौतेले भाई डेनियल पारा के बिना शादी के ही दो बच्चे भी हैं. एना तब 20 साल की थीं, जब वह पहली बार डेनियल से मिलीं. दोनों को इतना तो पता था कि उनका कोई सौतेला भाई या बहन है. लेकिन वो न कभी मिले और न कहीं किसी को देखा. 

Advertisement

एना के पिता उन्हें और उनकी मां को तब छोड़कर चले गए जब वो काफी छोटी थीं. उन्होंने एक अन्य महिला के साथ रिश्ता जोड़ा. जिससे डेनियल का जन्म हुआ. डेनियल भी जानते थे कि उनके पिता की पहली पत्नी से औलाद है, लेकिन वो लड़का है या लड़की, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था. मगर एक दिन एना और डेनियल की मुलाकात सोशल मीडिया पर हो गई.

एक ही पिता की औलाद हैं दोनों

उनका कहना है, 'मेरी मां ने मुझे कहा कि मेरे पिता ने एक अलग परिवार शुरू करने के लिए हमें छोड़ दिया है और उनका किसी दूसरी महिला से बच्चा है.' डेनियल का कहना है, 'किसी ने मुझे कहा था कि शायद मेरी एक बहन है, लेकिन मेरे पिता ने कभी नहीं बताया. ये कुछ ऐसा था जो वो छिपाकर रखना चाहते थे.' एक दिन एना ने डेनियल को फेसबुक पर ढूंढ निकाला. इसके बाद दोनों आमने सामने मिले और एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. 

Advertisement

एना कहती हैं, 'हम ये एहसास ही नहीं करना चाहते थे, हम खुद से गुस्सा थे क्योंकि ये स्वीकार करना और टैबू तोड़ना मुश्किल था कि हम भाई बहन हैं, हालांकि हमें ये महसूस नहीं हो रहा था.' दोनों पहली बार एक पार्टी में मिले. फिर एक दूसरे को किस किया और अपने अपने रास्ते चले गए. लेकिन कुछ दिन बाद एहसास हुआ कि एक दूसरे को देखे बिना नहीं रह पाएंगे. दोनों ने काफी समय साथ में बिताया. लंदन घूमने भी गए. 

टेलीविजन पर सुनाई लव स्टोरी
 
इन्होंने इसके बाद अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया. सबको अपनी कहानी बताना मुश्किल था, तो टेलीविजन पर आकर कहानी सुना दी. लेकिन इन्हें फिर सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा. एना का कहना है, 'ऐसे भी लोग हैं, जो हमारे लिए सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि हम नरक में जलेंगे.' लेकिन इससे इनके रिश्ते पर कोई फरक नहीं पड़ता. कपल के दो बच्चे हैं. एक पांच साल का है और दूसरा तीन साल का.
 
एना का कहना है कि उनके बच्चों में मेडिकल समस्या होने की संभावना थी क्योंकि माता-पिता का डीएनए 25 पर्सेंट तक सेम है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों एकदम स्वस्थ्य हैं. स्पेन में इस तरह के रोमांटिक रिश्ते बनाना अपराध नहीं है. लेकिन स्पैनिश सिविल कोड के तहत ऐसे रिश्तों में शादी करना प्रतिबंधित है.

Advertisement

रोबोट बोली- नहीं पा सकूंगी इंसानों जैसा सच्चा प्यार

Advertisement
Advertisement