scorecardresearch
 

इस बुजुर्ग महिला से भी लगा हमास को खतरा, कुछ यूं किया किडनैप...

Hamas Terrorists Kidnapped Old Lady: हमास के आतंकियों ने एक 85 साल की बुजुर्ग महिला को भी किडनैप कर लिया है. महिला व्हीलचेयर पर बैठी थी. खुद अमेरिकी विदेश मंत्री ने इस मामले का जिक्र किया है.

Advertisement
X
बुजुर्ग महिला को हमास के आतंकियों ने किडनैप किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
बुजुर्ग महिला को हमास के आतंकियों ने किडनैप किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

इजरायल पर हमले के बाद हमास के आतंकियों ने जिन लोगों को किडनैप किया है, उनमें 85 साल की एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. वो व्हीलचेयर पर बैठी हुई थीं. चल भी नहीं सकतीं. फिर भी आतंकियों को उन पर तनिक भी रहम नहीं आया. ये महिला अतीत में यहूदियों के नरसंहार की गवाह भी रही हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मामले में हैरानी जताते हुए ये जानकारी दी. 

Advertisement

बता दें, हमास ने शनिवार की सुबह इजरायल पर 50 साल में सबसे बड़ा हमला किया था. उसने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दाग दिए. इन हमलों में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है. जबकि 2100 से ज्यादा लोग घायल हुए. हमास के आतंकी हमला करने के बाद हथियारों के साथ इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुस गए थे. यहां इन्होंने लोगों की हत्याएं कीं और 100 से अधिक लोगों को किडनैप कर गजा ले गए. इनमें बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री ने एबीसी न्यूज से कहा, इजरायल पर फलस्तीनी हमला 50 वर्षों में सबसे बड़ा है. 1973 में हुए योम किप्पुर युद्ध के बाद ऐसा हुआ है. लेकिन ये फिर भी काफी अलग है. वो कहते हैं, 'इसमें एक बुनियादी अंतर है. वो (1973 का युद्ध) एक ऐसा युद्ध था, जो स्टेट का स्टेट से, एक देश का दूसरे देश से, सेना से सेना तक सीमित था. लेकिन ये उससे भी बड़ा आतंकवादी हमला है, जिसमें इजरायली नागरिकों को उनके शहरों में, उनके घरों में मार गया है.'

Advertisement

ब्लिंकन ने सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो का जिक्र भी किया, जिसमें दक्षिणी इजरायल से व्हीलचेयर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को हमास के आतंकी किडनैप करके ले गए. ब्लिंकन ने कहा, 'जैसा कि हमने ग्राफिक रूप में देखा है, लोगों को गजा की सीमा से घसीटा जा रहा है, जिसमें व्हीलचेयर पर नरसंहार से बची बुजुर्ग महिला, अन्य महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. तो आप कल्पना कर सकते हैं कि इसका पूरे इजरायल पर क्या प्रभाव पड़ रहा होगा और दुनिया ने जो देखा है उस पर विद्रोह होना चाहिए.' उन्होंने ये भी बताया कि इस हिंसा में कई अमेरिकियों की भी मौत हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement