हमास ने इजरायल पर हमला करने के बाद वहां लोगों के साथ जो किया, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आतंकियों ने लोगों को घरों, डांस पार्टियों और सड़कों पर जाकर मारा. महिलाओं के साथ रेप किया. बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए. इन लोगों को मारने के बाद भी आतंकियों के घिनौने कलेजों को ठंडक नहीं मिल रही. वो पीड़ित लोगों के फोन का इस्तेमाल कर उनके मर्डर के वीडियो बनाकर उनके परिवारों को भेज रहे हैं. जैसा कि एक मां के साथ हुआ. उसके बेटे और बेटे की गर्लफ्रेंड को मारने के बाद हमास के आतंकियों ने वीडियो भेजा.
इस बात की जानकारी इजरायल की एक रिएलिटी टीवी स्टार ने दी है. वो इस घटना के बारे में बताते हुए रोनी लगीं. मोर राडमी ने कहा कि ये घटना दक्षिणी इजरायल में आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल में हुई थी. इजरायल पर हमला करने के बाद आतंकी इस फेस्टिवल में घुसे थे. सबसे ज्यादा यहीं के लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें- दर्द में इजरायल, Hamas ने एक ही परिवार के 10 लोगों को किया किडनैप, फिर फोन पर कही ये बात!
यहां से अभी तक 260 से अधिक शव बरामद किए गए हैं. लोगों को बेरहमी से मारा गया. इस फेस्टिवल का आयोजन नेगेव डिजर्ट में किया गया था. हमास ने यहां घुसपैठ करने से पहले उसी दिन शनिवार सुबह 20 मिनट में 5000 रॉकेट दाग इजरायल पर हमला किया था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, राडमी ने बताया कि खून के प्यासे आतंकियों ने लोगों के साथ खूब बर्बरता की. उन्हें सोमवार को किसी ने एक दिल तोड़ देने वाला मैसेज भेजा. राडमी ने कहा, 'पूरे दिन लोग मुझे मैसेज भेजते हैं लेकिन मुझे ये मैसेज मिला... इसने मुझे टुकड़ों में तोड़ दिया.'
यह भी पढ़ें- जिस लड़की को किडनैप कर Hamas के आतंकियों ने निकाली परेड, वो जिंदा है!
इसमें लिखा था, 'मैं अपनी एक अच्छी दोस्त के बारे में बताना चाहती हूं. उसका बेटा पार्टी से लापता हो गया था. उसे आज आतंकियों की तरफ से एक वीडियो आया है, जिन्होंने उसके बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. उन्होंने (आतंकियों ने) उसके बेटे के फोन से उसकी हत्या का वीडियो बनाया और उसे (महिला की दोस्त को) भेजा.'
सीएनए ने अपनी रिपोर्ट में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ताल हेनरिक के हवाले से लिखा है, 'दक्षिणी इजरायल के कफर अजा में शिशुओं और बच्चों के 'सिर कटे हुए' पाए गए हैं.' हमास के हमलों में अभी तक इजरायल के 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 2000 से अधिक लोग घायल हैं. इसके अलावा 150 से अधिक लोगों को आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए हैं.