scorecardresearch
 

IAS अतहर आमिर ने शेयर कीं होने वाली दुल्हन मेहरीन संग रोमांटिक तस्वीरें, हुईं वायरल

IAS अतहर आमिर खान ने डॉक्टर मेहरीन काजी से जुलाई में सगाई की. यह जोड़ी इंटरनेट पर काफी पॉपुलर है. आईएएस अतहर ने हाल में अपनी होने वाली पत्‍नी डॉ मेहरीन के साथ जो फोटो शेयर किया, उस पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कपल को बेस्ट जोड़ी बताया.

Advertisement
X
IAS अतहर आमिर अपनी होने वाली दुल्‍हन डॉ मेहरीन के साथ (Instagram)
IAS अतहर आमिर अपनी होने वाली दुल्‍हन डॉ मेहरीन के साथ (Instagram)

आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी होने वाली दुल्‍हन डॉ मेहरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) के साथ फोटोज शेयर किए हैं. ये फोटोज वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज पर यूजर्स भी जबर्दस्‍त रिएक्‍शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने फोटोज को देख इन्हें 'बेस्‍ट कपल' कहा. वहीं एक यूजर ने अतहर को संबोधित करते हुए लिखा- आप बॉलीवुड में ट्राई क्‍यों नहीं करते हैं? 

Advertisement

IAS अतहर ने डॉक्टर मेहरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) से कुछ समय पहले सगाई की थी. हाल में जो पोस्‍ट उन्‍होंने शेयर किया, उसका कैप्‍शन IAS अतहर ने लिखा- Mi vida @dr_mehreen. वहीं डॉक्‍टर मेहरीन ने भी इस फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर की. 

इस फोटो पर कई यूजर्स ने लिखा- बहुत ही सुंदर कपल, आप दोनों बहुत ही सुंदर लग रहे हैं. एक अन्‍य यूजर ने लिखा- आप दोनों ही एक दूसरे के लिए बने हुए हैं. वहीं कई लोगों ने आईएएस अतहर आमिर खान के पोज की तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस जोड़ी को कुछ कहा नहीं जाए, (बेस्‍ट)'

इसके अलावा महिलाओं ने भी इस फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर की. आईएएस अतहर आमिर खान ने UPSC Exam 2016 में दूसरी रैंक हासिल की थी. वह देश के चर्चित IAS अधिकारियों में से एक हैं. 

Advertisement

डॉक्‍टर मेहरीन की बात की जाए तो वह श्रीनगर के लाल बाजार इलाके की रहने वाली हैं. उनके लिंक्‍डइन प्रोफाइल के अनुसार वह एमडी मेडिसिन हैं. वह सोशल मीडिया पर कई ब्रांडस का भी विज्ञापन करती हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर पौने चार लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं आईएएस अतहर के 7 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. 


डॉ मेहरीन काजी के साथ जब से आईएएस अतहर की सगाई हुई, तब से ही इंटरनेट यूजर्स जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी जबर्दस्‍त है. आईएएएस अतहर इस समय म्‍यूनिसिपल कमिश्‍नर, श्रीनगर (Municipal Commissioner Srinagar) के पद पर तैनात हैं. 

यहां देखें कमेंट्स 

 

 

 

Advertisement
Advertisement