scorecardresearch
 

हनुमान चालीसा पढ़ने वाले चौहान ने 200 से भी ज्यादा मस्जिदों पर लिखीं कुरान की आयतें 

चौहान पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से कैलीग्राफी में अपना हुनर दिखा रहे हैं. चौहान की कैलीग्राफी में दिलचस्पी दुकानों के लिए साइनबोर्ड पेंट करने के दौरान पैदा हुई. जल्दी ही यह इनका एक जुनून बन गई.

Advertisement
X
अनिल कुमार चौहान आयतें लिखते हुए
अनिल कुमार चौहान आयतें लिखते हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैदराबाद के कैलीग्राफर चौहान बने उदाहरण
  • हिंदू होकर मस्जिदों की दीवारों पर लिखीं आयतें

कला का न कोई मजहब होता है और न कोई जात-पात. इसी की मिसाल हैं हैदराबाद के कातिब (Calligrapher) अनिल कुमार चौहान. वो अपनी कैलीग्राफी की कला से हैदराबाद की 100 से ज्यादा मस्जिदों की दीवारों पर कुरान की आयतें लिख चुके हैं. देश भर में कुल मिलाकर वो अब तक करीब 200 मस्जिदों में आयतें उकेर चुके हैं. 

Advertisement

चौहान पिछले 25 साल से भी ज्यादा समय से कैलीग्राफी में अपना हुनर दिखा रहे हैं. चौहान की कैलीग्राफी में दिलचस्पी दुकानों के लिए साइनबोर्ड पेंट करने के दौरान पैदा हुई. जल्दी ही यह उनका एक जुनून बन गई.

चौहान के मुताबिक पहले हैदराबाद में उर्दू में साइनबोर्ड अधिक लिखे जाते थे. चौहान को आर्टिस्टिक लिखाई तो आती थी लेकिन उर्दू नहीं. साइनबोर्ड बनवाने वाला जैसा लिख कर देता था चौहान उसे वैसे का वैसा अपनी लिखाई से उतार देते थे. यही सब करते हुए अचानक फिर इनके मन में उर्दू पढ़ने लिखने की ललक जगी और इन्होंने इसे सीख लिया.

उर्दू सीखकर अब कैलीग्राफी का काम करते हैं अनिल
उर्दू सीखकर अब कैलीग्राफी का काम करते हैं अनिल

पंजाब: सौहार्द की मिसाल, गांव में 8 मुस्लिम परिवारों के लिए मस्जिद बनाने के लिए आगे आए हिन्दू-सिख

चौहान का कहना है कि सुंदर लिखावट देखने के बाद सबसे पहले उन्हें 1995 में हैदराबाद की मस्जिद-ए-नूर की दीवारों पर कुरान की आयतें लिखने का मौका मिला. हालांकि एक हिंदू की ओर से आयतें लिखे जाने पर तब कुछ लोगों ने एतराज जताया, पर चौहान ने अपना काम जारी रखा. उन्होंने हैदराबाद में इस्लामिक स्टडी की सर्वोच्च संस्था जामिया निजामिया से इस सिलसिले में मंजूरी भी जारी करवाई. चौहान की कला जामिया निजामिया के पुस्तकालय को भी सुशोभित कर रही है, जहां उन्होंने कुरान के 'सूरह यासीन' को उकेरा है.  

Advertisement

महाकाली मंदिर को भी कला से सजाने काम 

चौहान हैदराबाद शहर के प्राचीन महाकाली मंदिर को भी हरेक साल बोनालू त्योहार में सजाने का भी काम करते है. मस्जिद हो या मंदिर चौहान की कला की हर कोई तारीफ करता है. कैलीग्राफी के अलावा चौहान अच्छा गाते भी हैं. वे हर शनिवार को अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. इसके अलावा वो कर्नाटक के बिदर में हर इस्लामी महीने की 28 तारीख को नात गाने जाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement