सुपरस्टार रजनीकांत को उनके प्रशंसक अनोखे अंदाजों में जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं. एक अनोखा तरीका है उनपर बने चुटकुलों को शेयर करने का. इंटरनेट पर पोस्ट किए गए रजनीकांत से जुड़े इन चुटकुलों का आप भी लुत्फ उठाएं....
1. एक बार रजनीकांत ने एक छोटे से, कमजोर, कुपोषित बच्चे को ब्लड डोनेट किया. आज उस बच्चे को सब खली के नाम से जानते हैं!
2. एक बार भगवान और रजनीकांत में लड़ाई हुई. नतीजा.... आज भगवान ऊपर हैं.. !!
3. रजनीकांत कॉर्डलेस फोन के जरिए किसी का भी गला घोंट सकता है.
4. दरअसल, गोलियां रजनीकांत को चकमा देती हैं, और इस तरह अपना जीवन बचाती हैं.
5. विकलांगों के लिए पार्किंग स्थल यह नहीं दर्शाता है कि यह स्थान विकलांग लोगों के लिए है. दरअसल यह वास्तव में एक चेतावनी है, कि यह जगह रजनीकांत की मालिकाना जमीन है और अगर आपने वहां पार्क किया तो आप विकलांग हो जाएंगे.
6. रजनीकांत के कैलेंडर में 31 मार्च से सीधे 2 अप्रैल होता है, क्योंकि कोई भी रजनीकांत को मूर्ख नहीं बना सकता.
7. यदि आप गूगल पर सर्च करते समय रजनीकांत की गलत वर्तनी डालते हैं तो वो यह नहीं पूछता कि 'क्या आप मतलब रजनीकांत से है?' वो तो बस यह जवाब देता है, 'जितनी जल्दी हो सके जी जान से भागो, जब तक कि तुम्हारे पास मौका है.'
8. एक बार एक कोबरा सांप ने रजनीकांत के पैर में काट खाया. पांच दिनों के भयंकर कष्टदायी दर्द के मारे कोबरा सांप की मृत्यु हो गई.
9. दरअसल, ग्लोबल वार्मिंग जैसी कोई चीज ही नहीं है. रजनीकांत को ठंड लग रही थी तो उसने सूरज को पास खींच लिया.
10. जब कोई कहता है कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट, परिपूर्ण नहीं है, तो रजनीकांत इसे अपने व्यक्तिगत अपमान के रूप में लेता है.
11. मंदी जैसा जुमला कुछ नहीं होता है, वो तो रजनीकांत जब तब पैसे बचाने शुरू कर देता है.
12. एक बार रजनीकांत मैकडोनाल्ड्स गए और वहां उन्होंने डोसा मांगा पर मैकडॉनाल्ड्स ने देने से मना कर दिया. उस दिन से मैकडॉनाल्ड खुद अपनी ही दुकान के बाहर बैठा रहता है.
13. रजनीकांत को नर्सरी में करप्शन पर एक लेख लिखने को कहा गया पर वह यह लेख लिखकर कहीं भूल गए जिसे बाद में अन्ना टीम ने जनलोकपाल बिल के रूप में इस्तेमाल कर लिया.
14. रुपये का जो नया चिन्ह है वो वास्तव में रजनीकान्त का सिग्नेचर है……
15. पॉल द आक्टोपस ने फीफा वर्ल्ड कप में बिलकुल सटीक भविष्यवाणियां की थीं. उससे किसी ने पूछा कि रजनीकांत कब मरेगा? उसी दिन पॉल बाबा की मौत हो गई.
अगर आपके पास रजनीकांत से जुड़े और भी मजेदार चुटकुले हैं तो उन्हें कमेंट बॉक्स में लिखें. चुनिंदा जोक्स को हम नाम के साथ अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे.