हैरी पॉटर सीरीज से भला कौन वाकिफ नहीं होगा? यह जादुई कहानियां बहुत से लोगों के बचपन का अहम हिस्सा रही हैं. लेकिन अगर कोई कहे कि 'हैरी पॉटर' महाकुंभ मेले में दिखे, तो आप क्या सोचेंगे?
यकीन करना मुश्किल है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. इस वीडियो में डेनियल रैडक्लिफ का हमशक्ल, जो कि 'हैरी पॉटर' के नाम से मशहूर है, प्रयागराज के महाकुंभ में भंडारे का आनंद लेते हुए नजर आ रहा है.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अजब-गजब किस्से सामने आ रहे हैं. 'आईआईटियन बाबा', 'मस्कुलर बाबा', खूबसूरत साध्वी और रुद्राक्ष वाले बाबा जैसे नामों ने तो पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी, लेकिन इस बार चर्चा में है 'हैरी पॉटर'!
जी हां, महाकुंभ मेले के एक वीडियो ने इंटरनेट पर चर्चा में ले आया है. वायरल क्लिप में 'हैरी पॉटर' यानी डेनियल रैडक्लिफ का हमशक्ल भंडारे में बैठकर भोजन करते हुए नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पेज Prayagraj Talk Town पर शेयर किए गए इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया.
देखें वायरल वीडियो
महाकुंभ में 'हैरी पॉटर'
वीडियो में दिखने वाला शख्स डेनियल रैडक्लिफ से इतनी गहरी समानता रखता है. लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. शख्स एक डिस्पोजेबल प्लेट में भंडारे का प्रसाद खाते हुए नजर आता है, सोशल मीडिया पर इस वीडियो में लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिले.
एक यूजर ने लिखा कि ये तो बिल्कुल हैरी पॉटर जैसा दिखता है! वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा कि हैरी पॉटर प्रसाद का आनंद लेते हुए.
महाकुंभ: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
गौरतलब है कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. यह 45 दिन का आयोजन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हो रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.