scorecardresearch
 

अच्छी चल रही थी लाइफ, अचानक लगा झटका, सड़क पर दुकान लगाने को मजबूर हुए बुजुर्ग दंपति!

फरीदाबाद में एक दंपति प्रिंटिंग प्रेस के मालिक थे. लॉकडाउन के दौरान उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा और अब वे एक फूड स्टॉल चला रहे हैं. उनका वीडियो फूड ब्लॉगर जतिन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Advertisement
X
सड़क किनारे दुकान चलाता है कपल (फोटो- इंस्टाग्राम)
सड़क किनारे दुकान चलाता है कपल (फोटो- इंस्टाग्राम)

कोविड-19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन ने दुनिया भर में लगभग सभी के जीवन को बदल दिया. कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया तो कुछ को भारी नुकसान हुआ, जबकि कुछ को अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी तरह के उदाहरण में, फरीदाबाद में एक दंपति, जो पहले एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक थे, को लॉकडाउन के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा और अब वे एक फूड स्टॉल चला रहे हैं.

Advertisement

उनका वीडियो फूड ब्लॉगर जतिन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. क्लिप में जोड़े को फरीदाबाद के गेट नंबर 5 के पास ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित अपने स्टॉल के साथ खड़े देखा जा सकता है.

वह आदमी छोटी क्लिप में कहता है, "मैं एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ये व्यापार ठप हो गया. फिर मैंने कुछ समय के लिए नौकरी की, लेकिन ये हमारे दैनिक खर्चों के लिए काफी नहीं था और हमारे लिए मैनेज करने मुश्किल हो गया था. इसलिए, मैंने और मेरी पत्नी ने अपना खुद का कोई काम शुरू करने का फैसला किया क्योंकि हम खाना बनाना जानते थे."

क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि कैसे वह अपने ग्राहकों को हरी चटनी के साथ कढ़ी चावल और राजमा चावल परोसते हैं. दोनों व्यंजनों की कीमत 40 रुपये प्रति प्लेट है. एक सप्ताह पहले शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक छह लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर इसे 29,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दंपति सड़क पर राजमा चावल बेच रहे हैं." इसपर एक यूजर ने लिखा, "मैंने ट्राई किया! यह लाजवाब था." एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "भगवान उन्हें आशीर्वाद दें, वे खूब पैसा कमाएं." वहीं एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, "सैल्यूट है सर आपको."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement