हरियाणा विधानसभा चुनाव में नतीजों से पहले रूझानों ने एक बार फिर चुनावी समीकरणों को उलट-पलट कर रख दिया है. आज सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. शुरुआती दौर में कांग्रेस बढ़त बनाती नजर आई, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली.
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से रूझान आने शुरू हुए. शुरूआती चरण में कांग्रेस बीजेपी से आगे दिख रही थी, लेकिन 11 बजे तक राजनीतिक खेल पलट चुका था. ताजा रूझानों के अनुसार, बीजेपी ने 47 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस अब 36 सीटों पर पिछड़ती नजर आ रही है. इसके अलावा INLD दो सीटों पर और अन्य दल पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, चुनाव के नतीजे अब तक पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं, लेकिन बीजेपी की बढ़त ने कांग्रेस के जीतने की उम्मीदों को कमजोर कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी इस उतार-चढ़ाव को लेकर लोगों के रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी की चुनावी रणनीति ने आखिरकार अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जबकि कुछ लोग कांग्रेस के उभरने की उम्मीदें जता रहे हैं.
आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है.
वहीं किसी ने कुछ ऐसे कांग्रेस की चुटकी ली
वहीं किसी कांग्रेस की हालत अक्षय कुमार की फिल्म की एक सीन से दिखाया
वहीं मीम के जरिये कांग्रेस की हालत बयां की...
क्या हैं ताजा हालात
बता दें कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना में तेजी से सियासी समीकरण बदल रहे हैं. कांग्रेस के लिए कहीं खुशी है तो कहीं निराशा. हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना दिखी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद स्थिति बदल गई. अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब है, जबकि यहां बीजेपी पीछे नजर आ रही है. पीडीपी की स्थिति भी कमजोर होती दिख रही है.