सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मेट्रो के भीतर खड़े दिखाई दे रहे हैं. तभी अचानक से उसमें हरियाणवी गाना बजने लगता है. ऐसा दावा है कि वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. उसके ड्राइवर ने रोजाना होने वाली अनाउन्समेंट के बजाय गलती से हरियाणवी गाना '2 नंबरी' प्ले कर दिया था. उस वक्त मेट्रो में अच्छी खासी भीड़ थी. अधिकतर लोग एंट्रेंस गेट की तरफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. गाना बजने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और जोर-जोर से हंसने लगे.
वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है. हालांकि गाने को कुछ सेकेंड बाद ही बंद कर दिया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ड्राइवर ने दिल्ली मेट्रो में गाना प्ले किया. वीडियो शुक्रवार रात का है.' कमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो कुछ लोग वीडियो का लोकेशन शेयर नहीं करने का सुझाव दे रहे हैं, तो कुछ दिल्ली मेट्रो की तुलना हरियाणा रोडवेज से कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो जॉइन करने के बाद हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वीडियो में संगीत बजाना दंडणीय अपराध है.'
यूजर ने गाने बजाने की दी सलाह
एक यूजर ने ड्राइवर की नौकरी पर चिंता जताई और कमेंट में कहा, 'इस वीडियो का सोर्स और लोकेशन न डालना और न किसी को देना. नहीं तो उसकी नौकरी जाएगी.' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या मतलब हरियाणा रोडवेज में नहीं बैठे कभी. वैसे ठीक ही है, तुम जैसे कमजोर दिल वालों के लिए हरियाणा रोडवेज नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डीएमआरसी से मेरा अनुरोध है कि मेट्रो में बीच-बीच में गाने बजने चाहिए. आप लोग मेरी बात से सहमत हैं, तो बताएं.'
दिल्ली मेट्रो ने क्या किया?
इस मामले में दिल्ली मेट्रो की तरफ से बयान जारी किया गया है. उसने कहा है, 'ऐसे वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाना बहुत मुश्किल है. हालांकि हम इस मुद्दे पर क्रॉस-चेकिंग करेंगे.' इससे पहले दिल्ली मेट्रो में रील बनाने से जुड़ी कई खबरें भी आई हैं.