सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को जो कोई भी देख रहा है, वो अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा. ये नजारा हवाई के माउई काउंटी के लाहैना का है. यहां जंगलों में आग लगने से कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है. और 1700 से अधिक इमारतें तबाह हुई हैं. हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान बचाकर यहां से भागने को मजबूर होना पड़ा है.
यहां दक्षिण की तरफ से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में आग लग गई थी. जिससे कई कारें भी जलकर खाक हो गईं. ऐतिहासिक इमारतें अब मलबे का ढेर बन चुकी हैं.
Terrifying video of wildfires coming out of Maui Hawaii #bomboradyo #hawaii #maui #hawaiiwildfire #wildfire #fire pic.twitter.com/htXMBXP39j
— Empirical Eye (@Empirical_Eye) August 10, 2023
रात भर आग की लपटें उठ रही थीं, जिससे बचने के लिए बच्चों समेत वयस्कों को समुद्र की तरफ भागना पड़ा. माउई काउंटी अपनी वेबसाइट पर पल पल की जानकारी दे रहा है.
जान बचाने के लिए पानी में कूदे लोग
UNCUT never before scene footage of Maui wildfires. Cinematic scenes Driving thru the inferno, helicopter aerial views of the aftermath of the out of control fire. #mauifires #maui #hawaii #nature #horror #sad #wildlife #travel #asmr #tiktok #viral #trending #news #bomboradyo… pic.twitter.com/lPpMogv6Lu
— Empirical Eye (@Empirical_Eye) August 11, 2023
आग के कारण बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है. अधिकारियों का कहना है कि माउई की टीमें बुधवार को द्वीप की कई जगहों पर आग को काबू में करने की कोशिश करती रहीं.
मामले की जानकारी देते हुए तटरक्षक बल ने बताया कि आग की लपटों और धुंए से बचने के लिए समुद्र में 14 लोग कूद गए थे. इनमें बच्चे शामिल थे. सभी को बचा लिया गया है.
⚡️#BREAKING Hawaii’s governor says 53 people have been killed in Maui wildfires, and death toll will likely rise.pic.twitter.com/2wDH0nwvvQ
— War Monitor (@WarMonitors) August 10, 2023
वहीं तीन लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है, इन्हें ओहू द्वीप पर स्ट्राब मेडिकल सेंटर की बर्न यूनिट में ले जाया गया. धुंए के कारण अग्निशमन कर्मियों को भी सेहत से जुड़ी दिक्कतें हो रही हैं, जो इतनी बड़ी हैं कि उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है.
🚨 #BREAKING | #Hawaii | #Maui | #Lahaina | #lahainafire | #MauiFires |
— Bot News (@BotNews18) August 10, 2023
Wildfires have burned historic Hawaii town Lahaina to the ground, at least 36 people lost their lives and 11,000 have been evacuated.
Don’t skip this post without leaving a heart for Hawaii. pic.twitter.com/2nIFkgrnzd
अधिकारियों ने आग लगने के पीछे का कारण शुष्क परिस्थितियां, कम आर्द्रता और तेज हवाओं को बताया है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने जारी किया बयान
हजारों की संख्या लोग निकासी केंद्रों में रह रहे हैं. हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि उन्होंने हर संभव मदद का आदेश दिया है. आग बुझाने और बचाव अभियान चलाने के लिए हवाई नेशनल गार्ड ने चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है. बाइडेन ने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी प्रार्थनाएं हैं.
How sad 😢 Hawaii is having the worst wildfire #wildfire #hawaii #maui #climatechange #prayersforhawaii #fire #trending #news pic.twitter.com/rItlgEFVP2
— The Paradox Files (@paradox_files) August 11, 2023
वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हवाई से जो तस्वीरें आ रही हैं, उन्हें देखना काफी कठिन है. ओबामा इस आग को लेकर इसलिए भी अधिक इमोशनल दिखे क्योंकि उनका जन्म भी हवाई में ही हुआ था.