सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को देखकर लोग हैरानी जा रहे हैं. इसे पहली नजर पर देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि एक सिक्योरिटी गार्ड कुर्सी पर बैठा है. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि उसका सिर नहीं दिख रहा. मगर क्यों? इसे लेकर ही लोगों के बीच बहस हो रही है. तस्वीर के जरिए ये दिखाया गया है कि कैसे एक एंगल से क्लिक किए जाने पर लोग चक्कर खा सकते हैं. दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस तस्वीर को पोस्ट किया.
उसने कैप्शन में लिखा, 'बैठा हुआ शख्स.' तस्वीर में एक सिक्योरिटी गार्ड को कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. पीछे एक बंद दुकान का शटर नजर आ रहा है. नीचे की तरफ सीढ़ियां और एक कार खड़ी दिख रही है. तस्वीर में जो बात लोगों को सबसे अधिक हैरान कर रही है, वो है सिक्योरिटी गार्ड का सिर. तस्वीर को तीन दिन पहले पोस्ट किया गया था. जिसके बाद से ये खूब शेयर हो रही है. इसे 13,000 अपवोट मिले हैं. इसके साथ ही पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं.
तस्वीर देख हैरानी जता रहे लोग?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'मैंने अपने दफ्तर में कुछ लोगों को इस तरह सोते हुए देखा है, ये देखकर मेरा दिमाग चकरा जाता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सिर कहां है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'सीधा देखें. जूम इन करें और आप उसका चेहरा देख पाएंगे.' चौथे यूजर ने कहा, 'मुझे वास्तव में इसे देखकर कुछ समझ नहीं आ रहा है.'
पांचवें यूजर का कहना है, 'उसने अपना सिर पीछे की ओर झुकाया हुआ है, इसलिए आप इसे इस एंगल से नहीं देख सकते.' तस्वीर के पीछे का रहस्य ये है कि गार्ड ने अपना सिर पीछे की तरफ किया हुआ है. मगर तस्वीर का एंगल ऐसा है, जिससे वो बिना सिर के नजर आ रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है. हालांकि वास्तव में इसके पीछे की सच्चाई क्या है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकती.