scorecardresearch
 

80 साल से अधिक जीते हैं इस जगह पर रहने वाले लोग, देखें VIDEO

जापान में मौजूद एक जगह अपने प्राकृतिक संसाधनों के लिए काफी प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि यहां रहने वाले लोगों की उम्र 100 साल तक होती है. यह जगह दुनिया में सबसे सबसे हेल्‍दी जगहों में भी शुमार है. हाल में एक यूट्यूबर ने इस जगह को एक्‍सप्‍लोर किया.

Advertisement
X
ओकिनावा में रहने वाले कई लोगों की उम्र 100 साल से भी ज्‍यादा है (Credit: Youtube)
ओकिनावा में रहने वाले कई लोगों की उम्र 100 साल से भी ज्‍यादा है (Credit: Youtube)

लंबे वक्त से जापान की गिनती ऐसे देश में होती रही है जहां के लोग सबसे अधिक जीते हैं. जापान के लोगों की उम्र औसतन 83 साल होती है. वहीं, जापान का एक आइलैंड है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां रहने वाले लोगों की उम्र और बढ़ जाती है. हाल में इस अनोखी जगह को एक यूट्यबर ने एक्‍सप्‍लोर किया. यूट्यूबर ड्रीयू बिनस्‍काई (Drew Binsky) ने इस आइलैंड की लाइफ दिखाई है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि यह जगह दुनिया की सबसे स्‍वस्‍थ्‍य जगह (Healthiest place on earth) में भी शुमार है. आखिर जापान के ओकिनावा शहर में ऐसा क्‍या है? इस बारे में उन्‍होंने यहां के रहने वाले लोगों से बातचीत की. 

ड्रीयू ने जापान (Japan) के ओकिनावा (Okinawa) आईलैंड के लोगों से तीन दिन तक बात की. उन्‍होंने बताया कि यहां के लोग खानपान के साथ फिजिकल एक्टिविटी पर बहुत ध्‍यान देते हैं. ओकिनावा में रहने वाले कई जापानी लोग तो 100 साल से ज्‍यादा उम्र तक जी रहे हैं.   

करीब 80 साल उम्र की एक महिला ने ड्रीयू को बताया कि यहां रहने वाले लोग अक्‍सर मूव करते रहते हैं. वह एक जगह पर नहीं बैठते हैं. इस महिला ने बताया कि उनकी सास 105 साल तक जीवित रही थीं. 

इस दौरान यूट्यूबर एक ऐसी महिला से भी मिला, जिनकी उम्र 100 साल से ज्‍यादा थी. यह महिला घर में रहकर अपने सारे काम खुद ही करती हैं. वह घर में रहकर ही एक मशीन पर एक्‍सरसाइज करती हैं. उनको जापानी प्रधानमंत्री की ओर से एक प्रशस्ति पत्र भी मिला हुआ है. 

Advertisement

ओकिनावा में रहने वाली जापानी लड़की मैरी ने कहा कि यहां के लोग नेचर के काफी करीब रहते हैं. इस कारण उनकी जिंदगी लंबी रहती है. 

क्‍यों है दुनिया की सबसे हेल्दी जगह?
ओकिनावा को दुनिया की सबसे हेल्दी जगह कहा जाता है. यहां रहने वाले लोग सुबह-सुबह कई तरह की फिजिकल एक्टिविटीज में हिस्‍सा लेते हैं. वहीं, यहां के लोग अपने खानपान पर खासा ध्‍यान देते हैं. 

ओकिनावा में एक बड़ी जनसंख्‍या ऐसी है जो कराटे सीखती है. इसके अलावा लोग कुछ न कुछ एक्टिविटीज करते हैं. वहीं, यहां रहने वाले लोग आपस में एक-दूसरे से मिलते हैं. वीडियो में बताया गया कि इन लोगों का आपस में मिलना और सोशल कनेक्शन मेंटेन करना भी उम्र बढ़ने का एक अहम कारक है. 

प्राकृतिक संसाधनों का खजाना है ओकिनावा 
ओकिनावा प्राकृतिक संसाधनों से घिरा हुआ है. यह जगह जापान की अन्‍य जगह से एकदम अलग है. यहां दूसरे शहरों की तरह उतना प्रदूषण भी नहीं हैं. यहां की आबोहबा, समुद्री किनारे काफी आकृर्षक हैं. वहीं रहने वाले जापानी लोगों का बातचीत का लहजा भी अलग है. 1945 में ओकिनावा उस समय भी चर्चा में आया था, जब यहां दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान लाखों लोगों की मौत हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement