दो कुत्तों को उनका मालिक सड़क किनारे अकेला छोड़कर चला गया. साथ में एक टूटा पिंजड़ा और दर्दभरी चिट्ठी मिली है. कुत्ते 4 मई को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर में मिले थे. इनमें से एक अपने बाएं पांव से चल नहीं सकता. जब यहां से एक स्थानीय शख्स गुजर रहा था, तो उसकी इन लाचार जीवों पर नजर पड़ी. उसने तुरंत उस संस्था से संपर्क किया, जो जानवरों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ काम करती है. पिंजड़े के साथ टेप से एक चिट्ठी चिपकी हुई थी.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, चिट्ठी में लिखा है, 'प्लीज मुझे खाना खिलाएं और मेरी देखभाल करें. मेरे मालिक को मेरी देखभाल करने में दिक्कत हो रही है.' जब शख्स ने कुत्तों को पिंजड़ा खोलकर निकालने की कोशिश की, तो उनमें से एक भाग गया.
तब तक पशु कल्याण विभाग के अधिकारी भी नहीं पहुंचे थे. जबकि दूसरा कुत्ता संस्था की देखरेख में है. इस मामले में संस्था में काम करने वाले एक अधिकारी का कहना है, 'हमें एक शख्स ने संपर्क किया था, जिसे पिंजड़े में दो कुत्ते मिले. भागने वाले कुत्ते के साथ एक और कुत्ता मौजूद था, जिसकी देखभाल अभी हमारी टीम कर रही है. उस कुत्ते की तलाश की जा रही है.'
लगातार बढ़ रहे ऐसे केस
अधिकारी ने लोगों से कहा कि अगर उन्हें ये कुत्ता मिलता है, या इसके मालिक का पता चले तो तुरंत सूचित करें. उन्होंने आगे बताया कि ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. अप्रैल 2023 में ही इस तरह के मामलों से जुड़ीं 1508 कॉल आई थीं. जबकि इसी महीने में बीते साल ये आंकड़ा 1370 था.
इसमें पहले के मुकाबले 9.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके पीछे का कारण देश में बढ़ती महंगाई को माना जा रहा है. जिसके कारण लोगों को मजबूरन अपने पालतू जनवर सड़क पर छोड़ने पड़ रहे हैं.