scorecardresearch
 

चाहती थी ब्रेकअप के बाद भी एक्स देखे उसकी फोटो, लड़की ने चली ये चाल!

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रिया रसेट ने 1000 डॉलर का एक प्लान बनाया. जिससे कि ब्रेकअप के बाद भी एक्स-बॉयफ्रेंड को लगातार उनकी ही फोटो दिखती रहे. एंड्रिया के इस प्लान की वजह से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया स्टार एंड्रिया रसेट (Andrea Russett Instagram)
सोशल मीडिया स्टार एंड्रिया रसेट (Andrea Russett Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की ने एक्स की अटेंशन पाने के लिए ढूंढा नायाब तरीका
  • अपनी फोटो एक्स तक पहुंचाने के लिए खर्च किए 76 हजार रुपए

ब्रेकअप के बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड की नजर में बने रहने के लिए एक सोशल मीडिया स्टार ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया. उसने इसके लिए 1000 डॉलर (76 हजार रुपए) खर्च कर दिए. जिसके बाद लड़की के प्लान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

Advertisement

असल में कई बार ब्रेकअप के बाद लड़के या लड़कियां सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटो पोस्ट करती दिखती हैं. ताकि वो अपने एक्स को टीज कर सकें. और दिखा सकें कि एक्स क्या मिस कर रहा या कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एंड्रिया रसेट ने इससे भी आगे बढ़कर एक तरीका ढूंढ निकाला.

एंड्रिया ने एक टिकटॉक वीडियो में बताया कि एक्स का अटेंशन पाने के लिए उसने क्या किया? बाद में वो वीडियो वायरल हो गया. जिससे टिकटॉक पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए.

एंड्रिया ने बताया- मैंने एक सेल्फी ली और उसे इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर दिया. इस सेल्फी के प्रमोशन के लिए मैंने उस इलाके को टारगेट किया जहां मेरा एक्स रहता है. ताकि उसके फीड में लगातार मेरी फोटो दिखती रहे. इसके लिए मुझे 1000 डॉलर (76 हजार रुपए) खर्च करने पड़े.

Advertisement

Andrea Russett Tiktok

एंड्रिया के इंस्टाग्राम ऐड के आइडिया को उनके फैंस 'पावर मूव' बता रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- काश मेरे आखिरी रिलेशनशिप के बाद मेरे मन में भी ये आईडिया आया होता. दूसरे यूजर ने लिखा- आइकॉनिक अंदाज!

एंड्रिया के फैंस ने कहा कि वो भी अपने फीड में लगातार उस सेल्फी को देख रहे थे. यूजर ने लिखा- मुझे एक महीने तक 24X7 वो फोटो दिख रही थी.

Advertisement
Advertisement