scorecardresearch
 

Uber ड्राइवर ने अजनबी पैसेंजर के लिए किया ऐसा काम, बोला- भगवान ने आपको इसीलिए...

सेल्फलेस होकर किसी मदद करना अब आम बात नहीं रही. ऐसे में अगर कोई ऐसा करता है तो उसे देखना पढ़ना हमेशा सुखद होता है. अब हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां एक उबर ड्राइवर ने थोड़ी दूर की राइड के लिए मिले अपने यात्री की जिंदगी ही संवार दी.

Advertisement
X
यात्री को उबर ड्राइवर ने ही दान की किडनी
यात्री को उबर ड्राइवर ने ही दान की किडनी

कई बार मानवता की ऐसी मिसाल हमारे सामने आती है कि हम हैरान रह जाते हैं. सेल्फलेस होकर किसी मदद करना अब आम बात नहीं रही. ऐसे में अगर कोई ऐसा करता है तो उसे देखना पढ़ना हमेशा सुखद होता है. अब हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां एक उबर ड्राइवर ने थोड़ी दूर की राइड के लिए मिले अपने यात्री की जिंदगी ही संवार दी. 

Advertisement

गुड न्यूज मूवमेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई कहानी बताती है कि कैसे टिम लेट्स नाम के एक उबर ड्राइवर ने बिल सुमील नाम के अपने बुजुर्ग यात्री की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी दान कर दी.

पोस्ट के कैप्शन के अनुसार टिम की कैब से "डायलिसिस सेंटर जाते हुए बिल सुमील ने उससे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बातचीत शुरू की. डायलिसिस सेंटर पहुंचने पर उबर ड्राइवर टिम लेट्स ने उनसे कहा कि "भगवान ने आपको मेरी कार में भेजा है" और साथ ही टिम ने उन्हें अपनी किडनी दान करने का ऑफर दिया.

उनकी किडनी मैच हो गई और सुमील की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी के एक साल बाद, सुमील बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और डेलावेयर विश्वविद्यालय के रीनल रिहैब सेंटर में पुनर्वसन कर रहे हैं. लेट्स जर्मनी में रहते हैं लेकिन बिल कहते हैं कि वह अभी भी अपने इस परमानेंट दोस्त के संपर्क में रहते हैं जिसने उनकी जान बचाई थी.'

Advertisement

पोस्ट में अस्पताल में सुमील के साथ लेट्स की तस्वीर है. पोस्ट को 183k से अधिक लाइक्स और सोशल मीडिया यूजर्स का बहुत सारा प्यार मिला है. कुछ ने लिखा कि कैसे लेट्स के निस्वार्थ भाव ने उनका दिल जीत लिया. वहीं कई ने सुमील के लिए शुभकामनाएं साझा कीं. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement