दुनिया में हर रोज कुछ अजब-गजब होता रहता है और कई बार ऐसी ही चीजें हमें जिदंगी की कड़वी सच्चाई से भी सामना करवाती हैं. अभी अप्रैल का महीना ही चल रहा है लेकिन सूरज की नजरें ऐसी टेढ़ी हो गई हैं जैसे जून का महीना आ गया हो.
इस मौसम की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है तेलंगाना राज्य, जहां पर गर्म हवाओं का आतंक लोगों को बेहाल कर रहा है. खबरों की मानें तो बढ़ती गर्मी के कारण लोगों की जानें भी जा रही हैं.
शायद आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन सूरज की किरणें इतनी ज्यादा तेज हो गई हैं कि कोई भी आराम से उसमें खाना भी पका सकता है.
न्यूज एजेंसी ANI ने हाल में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करीमनगर वासी एक महिला जमीन पर ऑमलेट बना रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सूरज की मार का ऐसा ही असर रहेगा. इस गर्मी खुद को हर तरह से तैयार रखें क्योंकि जिस हिसाब से तापमान बढ़ रहा है उसे देखने हुए ऐसी घटनाओं का होना कोई अजीब बात नहीं है.WATCH: A woman cooks eggs on floor at her residence in Karimnagar (Telangana) as heat wave intensifies in statehttps://t.co/B77BHyNHZY
— ANI (@ANI_news) April 15, 2016