ब्राजील (Brazil) का एक शख्स इंटरनेट पर अपने जुगाड़ को लेकर वायरल हो रहा है. दावा किया गया कि उसने स्क्रैप कारों के पुर्जों का इस्तेमाल कर एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) बनाया और फिर देसी जुगाड़ से इस हेलिकॉप्टर में कार का इंजन लगाकर उसे आसमान में उड़ाया. लेकिन इसकी हकीकत क्या है, आइए आपको बताते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर स्क्रैप से बने हेलिकॉप्टर का वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए . वायरल वीडियो (Helicopter Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स हेलिकॉप्टर को पहले तो सड़क पर लाता है, फिर इसे सड़क पर ही दौड़ाता है. इसके बाद देखते ही देखते हेलिकॉप्टर हवा में उड़ जाता है.
यहां देखें वीडियो-
क्या है सच्चाई?
बताया जा रहा है कि कार के बेकार पुर्जों (Scrapped Cars Parts) और Volkswagen Beetle Engine द्वारा इस हेलिकॉप्टर को बनाया गया है. इसमें मोटरसाइकिल, ट्रक और साइकिल के पुर्जे भी हैं लगाए गए हैं. लेकिन, स्थानीय समाचार वेबसाइट G1 ग्लोबो के अनुसार, शख्स ने जुगाड़ से बनाए हेलीकॉप्टर में उड़ान नहीं भरी थी. जो वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ वह वास्तव में पराइबा शहर में एक विमानन कार्यक्रम में फिल्माया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक, जोआओ डायस शहर के रहने वाले मिस्टर गोम्स बचपन से ही एविएशन के शौकीन रहे हैं. उन्होंने वोक्सवैगन बीटल के इंजन के साथ-साथ अन्य मोटरसाइकिल, ट्रक, कार और साइकिल के पुर्जों का उपयोग करके एक विमान का निर्माण किया है, लेकिन वो अभी तक इसे उड़ाने में सफल नहीं हुए हैं.
हेलिकॉप्टर उड़ाते हुए उनके फुटेज को एक विमानन कार्यक्रम में फिल्माया गया था, जहां उन्हें अपना डिजाइन दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था. जब उन्होंने कार्यक्रम में एक अलग विमान उड़ाया, तो यह इस दावे के साथ वायरल हो गया कि गोम्स ने अपने बनाए विमान में उड़ान भरी थी. कुल मिलाकर कबाड़ से बनाए हेलिकॉप्टर को उड़ाने का दावा गलत है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स हेलिकॉप्टर को सड़क पर लाता है, फिर किसी रनवे की तरह इसे दौड़ाता है और फिर हवा में उड़ जाता है. हेलिकॉप्टर आसमान में कई चक्कर लगाता है. इस दौरान नीचे खड़े लोग उसे चीयर्स करते हैं. जिसने भी ये वीडियो देखा शख्स के देसी जुगाड़ का कायल हो गया. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को CRN Caicó na Rota da Notícia नाम पेज से शेयर किया गया है.