scorecardresearch
 

Uber ड्राइवर ने की ऐसी मदद, लड़की ने दिलाए 2 करोड़ रुपये!

अमेरिका के फेस्ट के दौरान एक टिकटॉक इन्फ्लुएंसर की मदद करना एक उबेर ड्राइवर के लिए जिंदगी बदलने जैसा साबित हुआ. मदद के बदले ड्राइवर को करोड़ो रुपए मिलेंगे.

Advertisement
X
Representative Image (Olivier Bergeron)
Representative Image (Olivier Bergeron)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TikTok Influencer की मदद ने बनाया Uber ड्राइवर को करोड़पति

अमेरिका के कैलिफोर्निया में कोआचिला म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान एक TikTok Influencer को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कोआचिला के दौरान 23 वर्षीय बेक्का मूर का क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन, सभी चीजें चोरी हो गईं. जिसके बाद एक उबेर ड्राइवर ने बेक्का मूर के साथ समय बिताकर मूर का फोन ढूंढने में काफी मदद की. इस मदद की वजह से उस उबर ड्राइवर को भी 2 लाख 40 हजार डॉलर (1 करोड़ 86 लाख रुपए) का फायदा हो गया है. 

Advertisement

दरअसल उबर ड्राइवर से खुश होकर बेक्का मूर ने अपने टिकटॉक फॉलोवर्स से उबेर ड्राइवर राउल टोरेस के लिए डोनेशन की मांग की, जिसके बाद टिकटॉक में बेक्का मूर के फॉलोवर्स ने राउल टोरेस के लिए 2 लाख 40 हजार डॉलर की रकम जमा कर ली है. बेक्का मूर ने USA Today प्लेटफॉर्म से बात करते हुए अपनी कहानी सामने रखी. उन्होंने बताया कि कोआचिला के दौरान उनका सामान चोरी हो जाने के बाद वह अपने एक दोस्त के होटल रूम में रुकी. 

जिसके बाद अगले दिन सुबह बेक्का मूर के लिए होटल से ही उबर कैब का इंतजाम किया गया. सफर के दौरान बेक्का ने राउल टोरेस को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने राउल से सिर्फ इतना कहा कि कल रात उनकी साथ लूट की घटना हुई, जिसके बाद वह घटना को छोटा दिखाने की कोशिश करने लगीं. लेकिन राउल ने घटना की पूरी जानकारी ली और वह उनके साथ उनकी मदद करने में लग गए. 

Advertisement

उबर ड्राइवर राउल टोरेस ने जिसके बाद बेक्का के साथ रहकर उन्हें नया फोन दिलाने ले गए और स्टारबक्स में कॉफी के लिए भी ले गए. दोनों ने बाद पुलिस स्टेशन शिकायत के लिए गए और राउल, बेक्का और पुलिस ने मिलकर फोन के साथ - साथ सभी चीजों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह फोन की लोकेशन जानने के बाद भी निराश रहे. बेक्का और राउल टोरेस ने जिसके बाद एक साथ डिनर किया जहां वह दोनों आपस में अपने परिवार और निजी जीवन के बारे में बात करने लगे. 

बातचीत के दौरान ही बेक्का मूर ने अपने जन्मदिन के बारे में बताया, जिसके बाद राउल टोरेस ने अपनी बेटी के कैंसर के बारे में भी बात की. जिसके बाद 28 अप्रैल से बेक्का ने राउल टोरेस के लिए एक फंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए फंड का इंतजाम करना शुरू किया. टिकटॉक के फॉलोवर्स ने भी राउल के लिए दिल खोलकर फंड किया और रकम 2 लाख 40 हजार डॉलर (1 करोड़ 86 लाख रुपए) से ज्यादा पहंच चुकी है. राउल की मदद करने की स्पिरिट ने राउल की जिंदगी बदलने का काम किया. 

 

Advertisement
Advertisement