scorecardresearch
 

होटल के बाथरूम में हिडन कैमरा, कपल के प्राइवेट मोमेंट किए रिकॉर्ड! फिर...

जिस वक्त कपल अपने प्राइवेट पलों को एन्जॉय कर रहे थे, तभी उनकी नजर छत पर लगे स्मोक डिटेक्टर पर गई. कमरे में दो-दो स्मोक डिटेक्टर देख उनको शक हो गया. 

Advertisement
X
कपल ने होटल के खिलाफ दर्ज कराया केस (फोटो- Kayelee Gates/Facebook)
कपल ने होटल के खिलाफ दर्ज कराया केस (फोटो- Kayelee Gates/Facebook)

एक होटल पर बाथरूम में हिडन कैमरा लगाने का आरोप लगा है. यहां किराये का कमरा लेकर ठहरे एक कपल ने मालिक पर मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है. कपल का आरोप है कि बाथरूम में उनके प्राइवेट मोमेंट को सीक्रेट कैमरे से रिकॉर्ड किया गया. मामला अमेरिका के टेक्सास का है. 

Advertisement

Nyt की रिपोर्ट के मुताबिक, कायली गेट्स और उनके मंगेतर क्रिश्चियन कैप्रारो ने Airbnb कंपनी से मैरीलैंड में स्टे के लिए एक घर किराये पर लिया था. लेकिन जिस वक्त वो अपने प्राइवेट पलों को एन्जॉय कर रहे थे, तभी उनकी नजर छत पर लगे स्मोक डिटेक्टर पर गई. कमरे में दो-दो स्मोक डिटेक्टर देख कपल को शक हुआ. 

बेडरूम के साथ बाथरूम से भी हिडन कैमरा बरामद हुआ

जब उन्होंने इसकी जांच की तो उसमें से उन्हें एक सीक्रेट कैमरा मिला, जिसे देख कपल के होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. पुलिस टीम ने जब जांच-पड़ताल की तो बेडरूम के साथ बाथरूम से भी हिडन कैमरा बरामद हुआ. इस घटना के बाद से कपल सदमे में हैं. उनका कहना है कि अगर उनके प्राइवेट मोमेंट लीक हो गए तो उनका जीना मुश्किल हो जाएगा. 

Advertisement
स्मोक डिटेक्टर

फिलहाल, ये मामला अदालत में है. अदालती दस्तावेजों के अनुसार, होटल में रात के वक्त कपल बाथरूम में थे. फिर वो बिस्तर पर लेट गए और फिल्म देखने लगे. इसी दौरान सिगरेट पीते वक्त क्रिश्चियन ने देखा कि बेडरूम में दो-दो स्मोक डिटेक्टर लगे हुए हैं. इससे पहले उसे एक स्मोक डिटेक्टर बाथरूम में दिखा था. ये सब देखकर उसे शक हो गया. 

हिडन कैमरा मिलने के बाद कपल ने फौरन होटल छोड़ने का फैसला कर लिया. इससे पहले क्रिश्चियन ने बेडरूम से कैमरा निकाला और मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग को फोन कर इसकी खबर दे दी. घटना को लेकर कायली ने कहा कि हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है. हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है. हम कई दिन तक रोते रहे. दिल भारी लग रहा है और घबराहट हो रही है. 

अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि क्या कपल के वीडियो इंटरनेट पर डाले गए हैं? वहीं, होटल के मालिक ने कहा कि हम हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं. मालिक का कहना है कि ये किसी गेस्ट की हरकत हो सकती है, इसमें उसका कोई हाथ नहीं है. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में होटल मालिक के भाई जो इस प्रॉपर्टी के आधे का मालिक है ने ढंग से सहयोग नहीं किया. उसने अपने कमरे की तलाशी भी नहीं लेने दी. पुलिस अब कोर्ट से सर्च वारंट की मांग करेगी. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement