scorecardresearch
 

हैदराबाद में हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का खुलासा

हैदराबाद में हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार लड़की फिल्म स्टार बनने के लिए हैदराबाद आई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी तारा चौधरी नौकरी के नाम पर लड़कियों अपने जाल में फंसा लेती थी.

Advertisement
X

हैदराबाद में हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार लड़की फिल्म स्टार बनने के लिए हैदराबाद आई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी तारा चौधरी नौकरी के नाम पर लड़कियों अपने जाल में फंसा लेती थी. जेल जाते-जाते आरोपी तारा यही कहती रही कि जमानत के बाद सच बताउंगी.

Advertisement

2005 में हैदराबाद आई थी फिल्म स्टार बनने और 2012 में सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार. सात साल के इस सफर में कब क्या हुआ इसकी कहानी तो शायद धीरे-धीरे साममे आए. लेकिन दक्षिण भारत की गुमनाम सी अभिनेत्री तारा चौधरी की गिरफ्तारी ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है.

पुलिस के मुताबिक तारा चौधरी ने पूरे रैकेट को हाइटेक तरीके से चलाने का इंतजाम कर रखा था. पुलिस के मुताबिक राजेश्वरी के नए नाम के साथ इस नेटवर्क का खुलासा एक पीड़ित ने किया. तारा चौधरी की असली पहचान राजेश्वरी के नाम से है.

आंध्रप्रदेश के प्राकासम जिले की रहने वाली राजेश्वरी फिल्म स्टार बनना चाहती थी. कुछ छोटी बजट की फिल्मों में काम मिला भी लेकिन करियर आगे नहीं बढ़ सका. जेल जाते वक्त तारा चौधरी ने इस पूरे मामले को खुद के खिलाफ साजिश बताया.

Advertisement

कोर्ट ने तारा चौधरी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. तारा की डायरी, हैदराबाद की बड़ी हस्तियों के नाम और उसके बयान की हकीकत सामने आना अभी बाकी है.

Advertisement
Advertisement