scorecardresearch
 

'1 लाख से कम सैलरी तो शादी नहीं...', अरेंज मैरिज में लड़की वालों की डिमांड पर छिड़ी बहस

इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.

Advertisement
X
लाखों में सैलरी, फिर भी IT इंजीनियर की नहीं हो रही शादी
लाखों में सैलरी, फिर भी IT इंजीनियर की नहीं हो रही शादी

शादी जिंदगी का ऐसा फैसला है, जो आपकी पूरी दुनिया बदल सकता है. हर किसी के मन में अपने हमसफर को लेकर कुछ ख्वाब होते हैं. लड़के और लड़की दोनों के लिए ये ख्वाब अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन असली परेशानी तब शुरू होती है, जब शादी के लिए लड़के या लड़की को चुनने के मानक इतने ऊंचे हो जाएं कि उन्हें पूरा करना नामुमकिन लगने लगे.सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें शादी और मैचमेकिंग की सच्चाई को बयान किया गया है.

Advertisement

इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.

देखें पोस्ट

'दूल्हे से की जाने वाली सैलरी की उम्मीद पागलपन'

विनीत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वेडिंग मैच के दौरान दूल्हे से की जाने वाली सैलरी की उम्मीद पागलपन से भरी हुई है... अगर शख्स आईटी में है तो एक लाख से कम सैलरी वाले पर तो सोचा ही नहीं जाता. पैरेंट्स की सोच को रीसेट करने की जरूरत है. एक 28 साल का लड़का कैसे एक से दो लाख कमा सकता है और उसकी अपनी कार और घर भी हो? आपकी पीढ़ी के पास यह सब रिटायरमेंट के बाद हुआ था. विनीत ने अपने X के हैंडल @DealsDhamaka पर यह पोस्ट शेयर की.

Advertisement


'1 लाख से कम सैलरी वालों को शादी नहीं करनी चाहिए'

विनीत के इस पोस्ट को अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. लोगों की राय इस पर बंटी हुई है. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपकी सैलरी 1 लाख से कम है तो शादी का सोचना भी मत कीजिए. मेट्रो सिटी में इतने पैसों में परिवार का गुजारा संभव नहीं.

दूसरी तरफ, किसी ने लिखा कि हर लड़की को अधिकार है कि वह ऐसा जीवनसाथी चुने, जो उसे बेहतर जिंदगी दे सके. किसी और का मानना था कि ये लड़की की च्वाइस है. हर किसी को शादी करना जरूरी नहीं. शादी के लिए भी हैसियत चाहिए.

वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या लड़कों को भी ये च्वाइस मिलती है कि उनकी पत्नी की सैलरी ज्यादा हो? वहीं किसी का कहना था कि लड़कों की तो कोई डिमांड नहीं होती.

एक अन्य यूजर का कहना था कि शादी जैसे रिश्ते में अब मैटेरियलिस्टिक सोच हावी हो गई है. हो सकता है 2 लाख कमाने वाला मिल जाए, लेकिन सच्चा प्यार करने वाला न मिले. किसी ने लिखा कि एक आदमी अपनी जिंदगी में सच्चा प्यार चाहता है, लेकिन लड़की को प्यार के साथ सैलरी भी चाहिए.

Advertisement


 'जब इंजीनियर को दिखाने पड़ी थी सैलरी स्लिप'


उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला तो डाल दी, लेकिन फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया. वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, दुल्हन को बताया गया था कि दूल्हा सरकारी नौकरी में है, लेकिन सच्चाई में वह एक प्राइवेट इंजीनियर निकला. जैसे ही दुल्हन को यह पता चला, उसने शादी से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. इस वाकये ने सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही बहस छेड़ी थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement