scorecardresearch
 

भरभराकर गिरा पहाड़! चंबा में खौफनाक भूस्खलन, मंजर देख सहम गए लोग, Video वायरल

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला. राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर भरमौर के पास अचानक पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा.हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में भरमौर के लाहल क्षेत्र में चट्टानें गिरने से सड़क बंद हो गई.

Advertisement
X
भरभराकर गिरा पहाड़! सामने आया मंजर, चंबा में खौफनाक भूस्खलन
भरभराकर गिरा पहाड़! सामने आया मंजर, चंबा में खौफनाक भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक खौफनाक नजारा देखने को मिला. राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर भरमौर के पास अचानक पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा.हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में भरमौर के लाहल क्षेत्र में चट्टानें गिरने से सड़क बंद हो गई. इस खतरनाक लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

 बर्फबारी से जनजीवन ठप, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश ने तबाही मचा दी है. खासकर लाहौल-स्पीति में हालात गंभीर हैं, जहां 4 फीट तक बर्फ जमी हुई है. भूस्खलन और बर्फबारी के चलते 200 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं. कुल्लू, चंबा और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर भी लोग मुश्किलों में फंसे हुए हैं. भारी बर्फबारी की वजह से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को घरों से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है.

देखें वीडियो


उत्तराखंड के चमोली जिले के मांड़ा गांव में हुए हिमस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा में 54 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए थे. बचाव कार्य लगातार जारी है, जिसमें भारतीय वायुसेना के चीता हेलिकॉप्टर और अन्य राहत दल जुटे हुए हैं.

अब तक 53 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 46 को जिंदा बचा लिया गया है. हालांकि, अभी भी 3 मजदूर लापता हैं, जिनकी तलाश तेजी से की जा रही है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement

बचाव अभियान में भारतीय सेना के चार हेलिकॉप्टर के अलावा आईटीबीपी (ITBP), बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 200 से अधिक जवान लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं. मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन को प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा है, ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement