scorecardresearch
 

घर के पास खेल रहे 2 साल के बच्‍चे को जिंदा निगल गया ये जानवर, फिर...

Hippopotamus Attack on Kid: दो साल का मासूम बच्‍चा अपने घर के पास मौजूद झील के किनारे खेल रहा था, इसी दौरान दरियाई घोड़ा बच्‍चे को निगल गया. लेकिन, एक व्‍यक्ति ने सूझबूझ दिखाई और बच्‍चे की जान बच गई. वैसे, दरियाई घोड़े द्वारा हमला करने का मामला स्‍थानीय इलाके में पहली बार सामने आया.

Advertisement
X
इसी बच्‍चे पर किया दरियाई घोड़े ने हमला
इसी बच्‍चे पर किया दरियाई घोड़े ने हमला

दो साल के एक बच्‍चे को दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) निगल गया. हालांकि, कुछ देर बाद बच्चा जानवर के मुंह से जिंदा बाहर निकल आया. एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने इस दौरान सूझबूझ का परिचय दिया, जिस वजह से 2 साल के बच्‍चे की जान बच सकी. भारी भरकम जानवर की यह हरकत देख लोग सन्‍न रह गए. मामला अफ्रीकी देश युगांडा में सामने आया.

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 वर्षीय बच्‍चा पॉल युगांडा की एडवर्ड झील के पास खेल रहा था. पॉल को निगलने के बाद स्‍थानीय लोगों ने दरियाई घोड़े पर पत्‍थर फेंकना शुरू कर दिया. पॉल को दांतों में दबाकर दरियाई घोड़ा झील के किनारे ले गया था.

प्रत्‍यक्षदर्शी क्रिसपास बगोंजा ने दरियाई घोड़े को बच्‍चे को ले जाते हुए देख लिया, इस भारी भरकम जानवर को रोकने के लिए उन्‍होंने उस पर पत्‍थर मारे. क्रिसपास बगोंजा की कोशिश रंग लाई और जानवर ने बच्‍चे को आधा निगलने के बाद चमत्‍कारिक रूप से वापस उगल दिया. इसके बाद दरियाई घोड़ा झील में वापस चला गया. यह सब देखा स्‍थानीय लोग सकते में आ गए.

घटना में बच्‍चा पॉल बुरी तरह घायल हो गया, उसे इलाज के लिए क्‍लीनिक ले जाया गया. बाद में उसे युगांडा के बवेरा में मौजूद अस्‍पताल ले जाया गया. जहां पॉल को रेबीज का इंजेक्‍शन लगाया गया.

Advertisement


इस मामले में युगांडा की पुलिस का बयान भी आया है, पुलिस ने कहा कि इस तरह का यह पहला मामला है जहां एडवर्ड झील से निकलकर किसी दरियाई घोड़े ने बच्‍चे पर हमला किया हो.

पुलिस ने क्रिसपास बगोंजा की बहादुरी की भी तारीफ की, उन्‍होंने बच्‍चे को बचाने के लिए पत्‍थरों का उपयोग किया. क्रिसपास की सूझबूझ के कारण ही दरियाई घोड़ा घबरा गया और बच्‍चे को मुंह से बाहर उगल दिया.

 

Advertisement
Advertisement