हिसार उपचुनाव पर अन्ना फैक्टर का असर दिखने लगा है. उपचुनाव के बाद कराए गए एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आएं हैं वो सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के लिए गले की फांस बन सकती है.
सी वोटर द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में एचजेसी और बीजेपी के गठबंधन को बढ़त मिलने के आसार है.
शुरुआती रुझान के मुताबिक हरियाणा जनशक्ति कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को 40.7 फीसदी वोट मिलेंगे. वहीं 32 फीसदी वोटों के साथ इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) दूसरे स्थान पर है.
वहीं जनलोकपाल की मुहिम को लेकर अन्ना हजारे के अभियान का सीधा असर कांग्रेस के वोटरों पर पड़ा है जिसे सिर्फ 16.9 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य पार्टियों को 3.6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.