scorecardresearch
 

सड़क पर बिना कपड़ों के घूमने का है अधिकार? कोर्ट ने कही ये बात

एक शख्‍स नेकेड होकर सड़क पर घूम रहा था. कुछ फोटो में वह नेकेड होकर ही साइकिल चलाता भी दिखा. इस मामले में शख्‍स पर पहले लोअर कोर्ट ने जुर्माना लगाया. लेकिन, बाद में लोअर कोर्ट के निर्णय को हाईकोर्ट ने पलट दिया. कोर्ट ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि शख्स के पास नेकेड घूमने का अधिकार है.

Advertisement
X
स्‍पेन में हाईकोर्ट ने सुनाया न्‍यूडिटी को लेकर ऐतिहासिक फैसला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
स्‍पेन में हाईकोर्ट ने सुनाया न्‍यूडिटी को लेकर ऐतिहासिक फैसला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक शख्‍स कई दिनों से सड़क पर नेकेड होकर घूम रहा था. ऐसे में कुछ लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई. उस पर लोअर कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया. लेकिन, इस मामले में हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. स्‍पेन के हाईकोर्ट ने शख्‍स के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लोअर कोर्ट के निर्णय को पलट दिया.  

Advertisement

29 साल के एलेजांड्रो कोलोमार (Alejandro Colomar)  हाल में उस समय चर्चा में आ गए थे जब वह अलादिया (Aladia) में नेकेड होकर घूमते हुए मिले थे. इसके बाद लोअर कोर्ट (निचली अदालत) ने उन पर जुर्माना ठोक दिया. एलेजांड्रो ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह उनकी स्‍वतंत्रता का हनन है. हैरानी की बात यह रही थी कि वह लोअर कोर्ट में भी वे केवल जूते पहनकर पहुंचे थे.  

रॉयटर्स से बातचीत में एलेजांड्रो ने कहा था कि साल 2020 में उन्‍होंने नेकेड होकर घूमना शुरू कर दिया था. उन्‍होंने कहा कि कई लोगों ने उनके इस फैसले की आलोचना की, लेकिन ऐसे भी लोग थे जिन्‍होंने उनका सपोर्ट किया. 

लेकिन, वैलेंसिया कोर्ट ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा- एलेजांड्रो कोलोमार के नेकेड होकर घूमने से नागरिक सुरक्षा, शांति या सार्वजनिक व्यवस्था में कोई दिक्‍कत नहीं हुई. वह अलादिया में दो अलग-अलग बार नेकेड घूमते हुए दिखाई. कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि वह नेकेड होकर अपने गांव के आसपास घूम सकते हैं.

Advertisement

अलेजांड्रो के कई फोटो/वीडियो वायरल हुए थे. इनमें वह खेतों के बीच नेकेड होकर साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं. अलेजांड्रो ने बताया कि एक बार तो उन्‍हें चाकू दिखाकर धमकाया भी गया था. 

स्‍पेन में न्‍यूडिटी कानूनी तौर पर वैध 
वैसे, स्‍पेन में पब्लिक न्‍यूडिटी 1988 से कानूनी तौर पर वैध है. यहां कोई भी शख्‍स सड़कों पर नेकेड होकर घूम सकता है. हालांकि, बार्सिलोना और वैलाडॉलिडा ने न्‍यूडिटी को लेकर सख्‍त कानून लागू कर रखे हैं. समुद्र के बीच के लिए भी इन दोनों जगह सख्‍त नियम हैं. 


 

Advertisement
Advertisement