scorecardresearch
 

होली के जिद्दी रंगों को हटाने की निंजा तकनीक! जुगाड़ को मिली सौ तोपों की सलामी

होली के फ़ौरन बाद इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा शैम्पू, नींबू और ईनो के मिश्रण का उपयोग करके अपने हाथों से होली के रंगों को हटाने की टेक्निक अपनाई जा रही है. वीडियो लोगों को पसंद आया है और इसपर तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं.

Advertisement
X
ईनो के जरिये होली के जिद्दी रंगों को साफ़ करता युवक 
ईनो के जरिये होली के जिद्दी रंगों को साफ़ करता युवक 

होली के दिन रंगीन रहने का अपना अलग ही मजा है. लेकिन दिक्कत तब है, जब अगले दिन लाख जतन करने के बावजूद ये रंग छूटने का नाम न ले. होली के इन्हीं जिद्दी रंगों को हटाने की हैरान करने वाली टेक्निक का प्रदर्शन करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. एक्स यूजर 'प्रोफेसर' द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक युवक अपने हाथों से रंगों को हटाने के लिए शैम्पू, नींबू और ईनो (एंटासिड) के मिश्रण का उपयोग कर रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स इस अनोखे हैक से चकित हो गए और उन्होंने इस मिश्रण को 'ईनो वॉशिंग पाउडर' का नाम दिया है. वीडियो देखें तो वीडियो में युवक सबसे पहले अपनी हथेली पर थोड़ी मात्रा में शैम्पू लगाता है. फिर वह नींबू का रस निचोड़ता है, उसके बाद ईनो पाउडर मिलाता है, जिससे एक असामान्य मिश्रण तैयार होता है.

इसके बाद वीडियो में युवक कुछ देर अपने हाथों को रगड़ता है और दूसरे लोगों को दिखाते हुए ये दावा करता है कि रंग धीरे-धीरे घुल रहा है. अपनी बात को सही साबित करने के लिए उसने अपना हाथ पानी से धोया, और फिर हुआ वही जो उसने बताया था. उसके हाथ पूरी तरह से साफ़ थे.

ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो एक्स पर 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और वायरल हो गया. 

Advertisement

वीडियो पर एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं और यूजर्स की एक बड़ी संख्या ऐसी है जिसका मानना है कि ईनो से होली के रंग साफ़ करने वाला ये व्यक्ति इस हद तक काबिल है कि चुनावों के दौरान ये ईवीएम तक हैक कार सकता है. वहीं तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस टेक्निक को नया स्टार्टअप आईडिया मान रहे हैं. 

बहरहाल अब तक हम लोगों को ईनो से डोखला, इडली, भटूरे बनाते देख रहे थे लेकिन जिस तरह इससे होली का जिद्दी रंग साफ़ किया गया है कह सकते हैं कि गैस भगाने की ये दवा कई चीजों के लिए रामबाण है. वीडियो में बताए तरीके से होली के जिद्दी रंग छूटेंगे या नहीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement